राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होने कल रीवा पहुंचेंगे प्रधानमंत्री । जानें क्या है कार्यक्रम…
See alsoरीवा- BJP से परेशान जनता ने उठाई गैंती, खोंद रहे नहर, बुजुर्ग ने गाया प्रधामनंत्री के लिए गाना
See also रीवा- ललितपुर सिंगरौली रेल मार्ग पीड़ित किसानों को नौकरी दिलाने प्रधानमंत्री तक पहुंचाई आवाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 24 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री रीवा में एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की चार बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
See also CM शिवराज ने भोपाल VIP रोड पर कार दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, VIDEO आया सामने
See also बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री शोभा यात्रा में हुए शामिल, CM बोले- राम और परशुराम को भी पढ़ाएंगे
See alsoरीवा- थ्रेसर की चपेट में आये गहाई कर रहे किसान को बचाने देखिए कैसे दो किसान और फंसे
See also रीवा- साइकिल सवार किसान को बोलेरो ने ठोका, उपचार के दौरान किसान की हुई मौ*त
उल्लेखनीय है कि चौबीस अप्रैल को पीएम मोदी एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे है, रीवा में वो पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगेI चुकी चुनावी वर्ष है, अतः इस दौरे को सियासी नजरिये से बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाई प्रोफाइल दौरा होने के चलते सभी जिम्मेवार अधिकारी दिन रात योजना बनाने एवं क्रियान्वित करने में लगे है। खुद सीएम शिवराज तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीएम दौरे की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है।
See also श्रद्धालुओं से भरे होटल में आग लगने से मचा हड़कंप; देखिये फिर कैसे पाया काबू
सुबह 11.30 बजे पीएम पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचेंगे। पीएम सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का सुबह 11.35 बजे अवलोकन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का सुबह 11.50 बजे समारोह के मुख्य मंच पर आगमन होगा। समारोह में सुबह 11.50 बजे धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद समारोह में केंद्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा। समारोह में दोपहर 12.05 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास बेवसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे।
See also सस्ता मकान का झांसा देकर महिला से 6 लाख ना मकान मिला ना पैसे लौटाए
दोपहर 12.30 पर होगा प्रधानमंत्री का संबोधन :
समारोह में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे तथा चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से ही रीवा इतवारी ट्रेन को हरी झण्डी दिखाएगे तथा रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देश के एक करोड़ 25 लाख व्यक्ति को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। समारोह में दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन होगा।
See also रीवा- बलात्कार का आरोपी न्यायालय से दोषमुक्त ऐडवोकेट राजीव सिंह परिहार ने की पैरवी !
See also रीवा- डंडे, पत्थर से मार कर ह*या करने वाले आरोपी न्यायालय से हुए रिहा देखें खबर
कार्यक्रम से जुडी तैयारियां :
एसपीजी, सीआरपीएफ के जवानों के अलावा प्रदेश भर के आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी व थानेदार रैंक के अधिकारियों के साथ 3500 से 3700 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. यह कार्यक्रम रीवा शहर के एसएफ ग्राउंड में होगा. कार्यक्रम के लिए 10 एकड़ में बड़े स्तर पर पंडाल लगाया जा रहा है.
कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोगों के आने की उम्मीद है. इसके लिए तकरीबन 5 हजार से अधिक वाहनों का प्रबंध किया गया है. जानकारी के मुताबिक दो हजार बसें और तीन हजार के करीब चार पहिया वाहन होंगे. इन सब के लिए शहर में अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इसकी तैयारी के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं.
See also रीवा- मूलभूत सुविधाएं ना होने के बाद भी पीएम संवाद के लिए हो रही तैयारी।
See alsoरीवा- परशुराम की जयंती पर मऊगंज में निकाली गई विशाल शौर्य यात्रा देखिये कैसा रहा आयोजन
रीवा में पीएम मोदी कार्यक्रम के सुरक्षा मद्देनजर धारा 144 :
रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम 24 अप्रैल को आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है। विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के 3 किलो मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून एवं अन्य फलाईग ऑब्जेक्ट के होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उक्त स्थल को रेड जोन एवं फ्लाइंग जोन घोषित किया है। कलेक्टर ने कहा है कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के हेलीपैड के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के एक किलो मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून एवं अन्य फलाईग ऑब्जेक्ट के उड़न पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कमर्शियल फ्लाईट इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश 23 अप्रैल से 24 अप्रैल शाम 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा।
by Er. Umesh Shukla for ‘VIRAT24’ news
See also खजुराहो में मुख्यमंत्री कन्या योजना में 176 जोड़ों ने लिए फेरे देखिए कैसा रहा कार्यक्रम
See also स्विमिंग पुल के नाम पर बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़; देखिये अब कौन से हुई घटना
See also बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा की एक दूसरे को पीटा; देखें खबर !
See also रीवा- संजय गाँधी में उपचार कराने आए परिजन की बाइक पलक झपकते चोरी; घटना सीसीटीवी में कैद !