फोन में दुबक के छुप जाते हैं जालसाज! दिखे ये संकेत तो समझ लीजिए हैक हो चुका है आपका मोबाइल!

फोन में दुबक के छुप जाते हैं जालसाज! दिखे ये संकेत तो समझ लीजिए हैक हो चुका है आपका मोबाइल

फोन और मोबाइल चलाना जितना आसान है, उसकी सुरक्षा करना उतना ही कठिन. हैकर्स रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर चूना लगाते हैं और लोगों का पर्सनल डाटा चुरा लेते हैं. आप भी इन खतरों से सुरक्षित होना चाहते हैं तो जान लीजिए किन संकेतों से आपके फोन के हैक होने का पता चलता है.
मैलवेयर लगातार काम कर रहा है तो आपकी बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से डिस्चार्ज हो सकती है.
अगर आपका डिवाइस गर्म हो रहा है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है.
डेटा की खपत में अचानक बढ़ातरी हो जाने का मतलब भी हैकर की आप तक पहुंच हो सकती है.


Phone hacked signs : डिजिटलीकरण के बढ़ते कदम की वजह से आज लगभग हर काम मोबाइल पर ही पूरा हो जाता है, वह भी घर बैठे. पैसों का लेनदेन हो, खरीदारी या फिर कोई टिकट बुक करना हो. ये सभी काम मोबाइल से आसानी से हो जाते हैं. मोबाइल ने जिंदगी जितनी आसान बना दी है, उतना ही जोखिम भी बढ़ गया है. हैकर्स आपका फोन हैक कर सारी जानकारी दूर कहीं बैठे ही चुरा लेते हैं और आपको हजारों-लाखों का चूना लगा देते हैं. लेकिन, आपका मोबाइल कुछ ऐसे संकेत जरूर देता है, जो बताते हैं कि फोन हैक हो चुका है या नहीं.
आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बता रहे हैं, जो अगर आपको फोन में दिखाई दे तो समझ जाइए कि फोन हैकर के हाथों लग गया है.

अनजान ऐप्स:- आप फोन में किसी ऐसे अनजान ऐप को देखें जिसे डाउनलोड करना आपको याद न हो, तो समझ जाइए कि आपके फोन के साथ कोई और भी छेड़छाड़ कर रहा है. ऐप्स की लिस्ट में नेट नैनी, कास्परस्की सेफ किड्स, नॉर्टन फैमिली शामिल होना मुमकिन है.


बैटरी डिस्चार्ज:- अगर मैलवेयर लगातार काम कर रहा है तो आपकी बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से डिस्चार्ज हो सकती है. फिर भी चूंकि सभी बैटरी आखिरकार खराब हो जाती हैं, इसलिए अगर आपको अचानक बैटरी ड्रेन की समस्या लगती है तो ज़रूर ध्यान दें. हालांकि ये चेक करना भी ज़रूरी है कि कहीं आपने कोई ऐसी लेटेस्ट ऐप तो नहीं डाउनलोड की है जिससे कि बैटरी की खपत ज़्यादा हो रही हो.

फोन का गर्म होना:- अगर आपका डिवाइस गर्म हो रहा है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि बैकग्राउंड में स्पाईवेयर चलाकर कोई आपकी जासूसी कर रहा है. ये ज़रूरी है, क्योंकि आप फोन यूज़ नहीं कर रहे हैं और फिर भी फोन गर्म हो रहा है तो मतलब दाल में कुछ काला तो ज़रूर है.


डेटा की तेजी से खपत:- कभी-कभी, आपके फोन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे डेटा की खपत में अचानक बढ़ातरी हो जाती है. ये एक संकेत है कि फोन में मैलवेयर एक्टिव है. ऐसा इसलिए क्योंकि जासूसी ऐप को अपराधी तक जानकारी पहुंचाने के लिए डेटा की आवश्यकता होती है.

ये देखने के लिए कि फोन की कौन सी ऐप से डेटा तेजी से खत्म हो रहा है. आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. फिर इसके बाद मोबाइल डेटा चुन लें. इसके बाद आप देख सकते हैं कि कौन सी ऐप्स कितना मोबाइल डेटा इस्तेमाल कर रही हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *