परशुराम जयंती के अवसर पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
रीवा: भारतीय एवं सनातनी संस्कृत के संवर्धन के उद्देश्य से तथा जनमानस में आपसी भाईचारा तथा समरसता के भाव को स्थापित करने के उद्देश्य भगवान विष्णु जी के छठ में अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के महापर्व पर 22 अप्रैल को दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा हैI
शोभा यात्रा का उद्देश्य लोक प्राचीन संस्कृत परंपरा तथा समाज भारतीय संस्कृति एवं वेद वेदांत दर्शन आज की जानकारी आने वाली पीढ़ी एवं समाज को प्राप्त हो ऐसी मनसा कर्मणा बाचा से यह सभी विद्दुत समाज, प्रबुद्ध जन ,समुदाय ने सुनिश्चित किया है, इस उद्देश्य से अक्षय तृतीया के महापर्व पर शोभायात्रा स्तुति प्रवचन आध्यात्मिक जागरण नशा मुक्ति एवं स्वभाव जनकल्याण शांतिप्रिय वातावरण बनेI
ऐसी विचारधारा से प्रेरित होकर साधु संत धर्म कल्याण करने वाले धर्म आचरण एवं धर्म पर रूचि रखने वाले लोग शोभा यात्रा कलश यात्रा भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव के पावन महापर्व पर आयोजित की जा रही है।
आयोजक कर्ताओं ने सभी से आग्रह किया है कि करहिया मंडी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा भगवान परशुराम एवं भगवान हनुमंत लाल के अभिषेक पूजा अर्चन मंत्रोचार के साथ भव्य झांकी एवं साधु संतों महात्माओं मात्र शक्तियों एवं सभी समाज के धर्म परायण जन समुदाय व ब्राह्मण परिवार युवा देश की शक्ति के कर्णधार आयोजन में सम्मिलित होंगेI
इस दिव्य यात्रा की झांकी करैया मंडी से होते हुए ढेकहा , कॉलेज चौराहा सिरमौर चौराहा अमहिया हॉस्पिटल चौराहा शिल्पी प्लाजा अग्रसेन चौक कोठी कंपाउंड भगवान शंकर जी के मंदिर में अभिषेक आरती के सत्संग धर्म सभा के साथ समापन किया जाएगा।