दो पक्षों में खूनी संघर्ष 7 घायल, 5 को किया जिला अस्पताल रिफर
छतरपुर: जिले के लवकुशनगर अनुसभाग के जुझार नगर थाने के ग्राम पुरवा बम्हौरी में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते जमकर लाठी डंडे और कुलहरी चले।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवाद शांत करवाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाया गया जहां पदस्थ BMO एसपी शाक्यवार ने प्राथमिक उपचार के बाद 5 को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया तो वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला:
दरअसल छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र के पुरवा बम्होरी गांव में जमीनी विवाद के चलते पाल समाज के दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, विवाद में दोनों पक्ष ने जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए, इस घटना में दोनों पक्ष के 7 लोग घायल हुए है,जिन्हें उपचार के लिए लवकुशनगर अस्पताल लाया गया जिनमें से 5 को छतरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
लवकुशनगर बीएमओ डॉ एस पी शाक्यवार ने जानकारी देते हुए बताया की बीती रात 7 लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमे से 5 को फैक्चर होने की संभावना के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है, शेष 2 का उपचार लवकुशनगर अस्पताल में किया जा रहा हैI
मामले में जुझार नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर दोनों पक्ष के 4-4 व्यक्तियों पर यानी कुल 8 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।