सीहोर में अलसुबह से बदला मौसम
आसमान में काले बादल छाए
गरज-चमक के साथ हुई बारिश
सीहोर: बुधवार अलसुबह से ही मौसम ने करवट ले ली। बुधवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान में काले घने बदल छाए हुए थे। तेज बिजली चमक रही थी और बादलों की गरज के साथ बारिश शुरू हुई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। आसमान पर बादलों का डेरा है और तेज हवाएं चलती रही। इसके बीच अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई और सुबह से ही मौसम खुशनुमा हो गया। जैसा कि मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जताया था कि बुधवार-गुरुवार को मौसम में परिवर्तन हो सकता है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई और बुधवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह भी बारिश हुई थी लेकिन दोपहर बाद गर्मी ने अपना असर दिखाया था और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिससे भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे लेकिन बुधवार सुबह सीहोर नगर सहित अनेक ग्रामों में भी बारिश हुई।