Square tyre वाली साइकिल रोड पर चल सकेगी क्या?, पढ़िए आधुनिक तकनीकी पर आधारित ये खबर
देख कर लगेगा चौकोर टायर वाली साइकिल चलेगी क्या ?
पर सच ये है कि, जी हा ये square टायर वाली साइकिल रोड पर चल सकती है, वो भी बड़े आराम से, बिलकुल सामान्य साइकिल की तरह…
इसे भी देखें मोहन भागवत ने किया श्रीविग्रह का लोकार्पण; देखिये कार्यक्रम के दौरान क्या कहा
सोशल मीडिया पर आजकल चौकोर टायर वाली ये साईकिल खूब वायरल है और हर जगह दिख रही है, बड़े बड़े दावे भी किए जा रहे है, हमने भी इस विषय पर थोड़ी पड़ताल की और बताते है आपको क्या कुछ पता चला हैनिस कमाल की दिखने वाली साइकिल के बारे में…
इंजीनियर का कमाल: बनाई Square टायर वाली साइकिल, नॉर्मल साइकिल की तरह ही चलती है.
टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िन्दगी काफ़ी आसान कर दी है. रोज़ नए टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट भी हो रहे हैं. तकनीक में इनोवेशन का तड़का लगाकर बहुत कुछ ऐसा बना दिया जाता है, जो असंभव ही लगता है. कभी कोई उड़ती बाइक बना देता है तो कहीं किसी ने पानी पर चलने वाली साइकिल विकसित कर दी. अब एक ऐसा आविष्कार सामने आया है जिसके बारे में पढ़कर दिमाग घूम जाएगा. एक इंजीनियर ने स्क्वेयर टायर वाली साइकिल बना दी है और ये साइकिल चलती भी है.
इसे भी देखें पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने साधा भाजपा पर निशाना, देखिये क्या कहा
इसे भी देखें सतना छात्र संगठन अपनी समस्याओं को लेकर कर रहे प्रदर्शन ABVP के बैनर तले छात्रों में जमकर प्रदर्शन
सोशल मीडिया के अनुसार, The Q के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स ने एक अनोखी साइकिल विकसित की है. इस साइकिल में आम साइकिलों की तरह गोल टायर्स नहीं बल्की स्क्वेयर टायर्स हैं. ये बिल्कुल नॉर्मल साइकिल की तरह ही दिखती है बस फ़र्क इतना है कि इसके टायर्स स्क्वेयर हैं. ये साइकिल आराम से चलाई जा सकती है और इसमें टर्न्स भी लिया जा सकता है.
इसे भी देखें खड़ी मालगाड़ी में घुसी मालगाड़ी, पायलट की मौत: तीसरी ट्रेन पर गिरे डिब्बे; पांच लोको पायलट घायल
आराम से कोई भी चला सकता है:
इस साइकिल को विकसित करने वालों का दावा है कि इसे आराम से कोई भी, कैसी भी सड़क पर चला सकता है. साइकिल को बनाने का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम व्हील के फ़्रेम्स बनाती दिख रही है. मेटल पोल्स की वेल्डिंग करके एक स्क्वेयर बनाया गया. इसके बाद स्पोक्स जोड़े गए.
इसे भी देखें एक बार फिर सुर्खियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र; डॉक्टरों की मनमानी से मरीज परेशान !
इस व्हील के बाहर टैंक जैसी ट्रैक लगाई गई है. राइडर के पेडल करने के साथ ही व्हील का पूरा फ़्रेम घूमता है. स्क्वेयर व्हील स्टेटिक रहती है. इन चक्कों को स्टेंडर्ड बाइक फ़्रेम में ही लगाया गया है.
एक एक्सपर्ट के लेख के अनुसार, इस साइकिल को काफ़ी दुर्गम इलाकों पर चलाया जा सकता है या नहीं, इसके ज़रिए माउंटेन क्लाइम्बिंग की जा सकती है या नहीं इस पर संशय है.
इसे भी देखें बादशाह के `सनक` से महाकाल के पुजारी नाराज: गाने में अश्लील शब्दों को जोड़ा, पुजारी बोले- FIR कराएंगे
ऐसा पहला बार नहीं हुआ है जब किसी ने गाड़ी या साइकिल में गोलाकार व्हील के बजाए कोई और शेप का व्हील लगाया हो. काफ़ी साल पहले एक पिकअप ट्रक में स्क्वेयर टायर्स लगाए गए थे. ड्राइवर को ये गाड़ी चलाने में काफ़ी परेशानी हुई थी. इससे पहले ट्राएंगल व्हील वाले साइकिल्स भी देखने को मिले हैं.
इसे भी देखें रीवा-अपहरण कर किशोरी के साथ दुष्कर्म आरोपी हिरासत में देखिये वीडियो
इसे भी देखें सीहोर में अलसुबह से बदला मौसम:आसमान में काले बादल छाए, गरज-चमक के साथ हुई बारिश
इसे भी देखें रीवा-अज्ञात वृद्ध ने छोटी पुल से लगाई छलांग तलाश में जुटा एनडीआरएफ देखिये क्या है हकीकत
इसे भी देखें इंदौर में इनकम टैक्स अफसर बन ज्वेलर को ठगा:1.86 लाख की गोल्ड चेन का किया फर्जी ऑनलाइन पेमेंट
इसे भी देखें रीवा-प्रधानमंत्री जी ने पंचायतीराज दिवस मनाने के लिए रीवा को चुना देखिये वीडियो