जानिये पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के केस में सुनवाई में क्या हुआ ?

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय केस में हुई सुनवाई:कोर्ट में RSS के खिलाफ बयान की सीडी सुनाई गई, आज भी होगी बहस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद के खिलाफ ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे मानहानि केस में सोमवार को दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी दिखाकर बहस की गई है। अब 18 अप्रैल मंगलवार को फिर से मामले में बहस की जाएगी।

याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया है जिसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियां करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है।

साथ ही दिग्विजय सिंह के एडवोकेट ने सोमवार को फिर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है कि याचिकाकर्ता द्वारा जो सीडी पेश की गई है वह दिग्विजय सिंह के व्यक्तिगत बयान की सीडी है ना की किसी मीडिया में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान की सीडी है। इसलिए मानहानि का मामला कैसे बनता है।

इस मामले में मंगलवार को फिर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। सीडी पर दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कहेंगे। जिसके बाद आगे की राह बनेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *