पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर रीवा पुलिस अलर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर के रीवा पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुरे रीवा को छावनी में बदल दिया गया है, सिक्योरिटी इतनी पुख्ता कर दी जा रही है कि परिंदा भी पर न मार सके।
रीवा: उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का रीवा दौरा 24अप्रैल को प्रस्तावित है। जिसके मद्देनजर यह सारी कार्यवाही की जा रही है। जिले एवं शहर की सीमा को सील कर दिया गया है, सीमा के अंदर आने एवं जाने वालो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उसी कड़ी में दरमियानी रात सीएसपी शिवाली ने रीवा के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना अंतर्गत निर्देश दिए है।
पीएम मोदी की होने वाली सभा को देखते हुए रीवा पुलिस अलर्ट मोड पर हैI वही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने रीवा के समान थाना, सिविल लाइन थाना, चोरहटा थाना, बिछिया थाना, अमहिया थाना, विश्वविद्यालय थाना, अंतर्गत कई फोर व्हीलर वाहनों को चेक कियाI जिसमें कई गाड़ियों के चालान किए गएI
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा दौरे पर हैं जिसको देखते हुए रीवा पुलिस अलर्ट मोड पर है इस दौरान समान थाना क्षेत्र अंतर्गत कई शराब खोरी करते हुए युवकों को पकड़ा हैI वही बता दें कि पुलिस को देखते हुए कई शराब पीते हुए युवक भाग खड़े हुएI
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रीवा में चेकिंग अभियान चलाया गया है और सभी गाड़ियों को चेक किया गया हैI वही रीवा शहर के थाना को अतिरिक्त बल भी उपलब्ध करवाया गया हैI
सीएसपी ने बताया कि पीएम के आगामी दौरे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिले है कि सघन चेकिंग कि जाए, कही भी किसी भी वक्त रैंडम्ली चेकिंग कि जा सकती है। साथ ही सार्वजनिक संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगाह रखते हुए चेकिंग करना है। यह कार्यवाही सतत चालू रहेगी।