जंगल में ले जाकर टांगी से प्राणघातक हमला
सीधी: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया और टांगी से हमला कर दिया, चीख पुकार सुनकर घर के लोग पहुंचे और घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना सीधी जिले के कंचनपुर की बताई जाती है ।
घायल के भाई लाल गुप्ता ने बताया कि गांव के ही युवक ने बहला-फुसलाकर पड़मार की जंगल में ले गया और गले में टंकी से हमला कर दिया है घटना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर सीधी के चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया है.
जहां युवक का उपचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि आए दिन छोटे-छोटे पुराने विवादों में लोग एक दूसरे की जान के प्यासे हो रहे है।उसी का नतीजा है कि जानवरों के विवाद को लेकर युवक पर प्राणघातक हमला किया गया है।