- मोर की मौत
- राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर दी अंतिम विदाई
- मंगरोला गांव में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय सम्मान दिया
उज्जैन: जिले के मगरोला गांव से है जहा राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसे सम्मान के साथ भारतीय तिरंगे में लपेटकर अंतिम विदाई दी। उज्जैन के पास मंगरोला में मोर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।
ग्रामीण उनका पूरा ध्यान रखते हैं और जब किसी मोर की मौत हो जाती है, तब उसे ससम्मान अंतिम विदाई दी जाती है।मंगरोला में शुक्रवार सुबह मोर को श्वान द्वारा घायल कर दिया गया था। मोर पक्षी संरक्षण संस्थान के सदस्य अमित सिंह ने उसका उपचार कर संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर के घर रख दिया था, ताकि अगले दिन ठीक होने के बाद उसे छोड़ देंगे। लेकिन, अल सुबह घायल हुए मोर की मौत हो गई।
मोर की मृत्यु के पश्चात ग्राम मंगरोला में मोर पक्षी संरक्षण संस्थान समिति द्वारा राष्ट्रीय सम्मान के साथ मोर पक्षी संरक्षण संस्थान के सदस्यों द्वारा अंतिम विदाई दी गई।
रविंद्र सिंह ने बताया कि मंगरोला में इनसानी आबादी से ज्यादा मोर रहते हैं। उनकी देखभाल के लिए सभी तत्पर रहते हैं। आज जब मोर की मौत हुई, तो हमने उसे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई है।