ग्राम भारती की वार्षिक बजटीय बैठक हुई सपन्न...
सचिव शैलेन्द्र सिंह दुबे द्वारा पेश किया गया 2023-24 का वित्तीय बजट
रीवा|विराट 24| उल्लेखनीय है कि ग्राम भारती जिला रीवा के साधारण सभा की वार्षिक बजटीय बैठक गत दिवस आहूत की गई थी। उक्त बैठक ग्राम भारती रीवा अध्यक्ष शिवप्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवम प्रांतीय सहसचिव केशव शिक्षा समिति कमलेश अवस्थी एवम ग्राम भारती रीवा सचिव शैलेंद्र सिंह दुबे की विशेष उपस्थिती में संपन्न हुई।
गौरतलब है कि उक्त बैठक में सचिव शैलेंद्र सिंह दुबे द्वारा सत्र 2022-23 के बजटीय आय-व्यय का वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, साथ ही वर्तमान सत्र 2023-24 का वित्तीय बजट पेश किया गया। साधारण सभा के सभी सदस्यों ने आगामी सत्र बाबत प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट का सर्वसम्मति से ‘ॐ’ शब्द के उच्चारण के साथ अनुमोदन किया।
आपको बता दे कि उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी (सरस्वती माता) के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभा में मौजूद सदस्यों द्वारा सरस्वती वंदना के पाठ से बैठक प्रारंभ की गई।
बैठक में जिला समन्वयक रामगोपाल द्विवेदी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया गया।
कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए अगली कड़ी में सचिव शैलेंद्र द्वारा पूर्व (2022-23) वित्तीय वर्ष का वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया।
सचिव शैलेन्द्र सिंह दुबे द्वारा सभी सदस्यों से विद्यालयों के वित्तीय स्थिति पर चर्चा करते हुए विद्यालयों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण एवं विद्यालयों में प्रवेश संख्या बढ़ाने के लिए आचार्यों के साथ समिति के सदस्यों को भी पोषक गांवों में संपर्क करने एवं पठन पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु प्रयास करने का निवेदन किया गया।
बैठक के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सहसचिव कमलेश अवस्थी द्वारा बँगलौर में संपन्न अखिल भारतीय बैठक मे चर्चित विषयों की जानकारी दी गईं।साथ ही विद्यालयों के भौतिक संसाधनों की व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए एवं विद्यालयों की प्रबंध समितियों के द्वारा किए जाने वाले कार्योँ की जानकारी दी गई।
बैठक के अंत में अध्यक्ष शिवप्रसाद सिंह द्वारा अप्राप्त शुल्क प्राप्त करने के लिए अभिभावक संपर्क योजना पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समापन किया गया।
बैठक में दिखी अनूठी पहल:
आमतौर पर आप सभी देखते होगे कि जब भी कही पर कोई बैठक या सभा आहूत कि जाती है, तो किसी विषय पर उपस्थित सदस्यों द्वारा समर्थन या विरोध दर्ज कराने के लिए विभिन्न तरीके प्रयोग में लाए जाते है, जैसे मेज थपथपाना, वोटिंग करना, हा (yes) या ना(no) कि ध्वनि उद्घोषणा द्वारा, इत्यादि तरीको से परंतु उक्त बैठक में यह पहला अवसर था, जहा समर्थन देने के लिए सभा में मौजूद सदस्यों द्वारा सनातन धर्म एवं ब्रह्मांड के सबसे पवित्र एवं सृष्टि के सबसे ऊर्जावान सिद्ध शब्द ‘ॐ’ की ध्वनि प्रयुक्त की गई। निश्चित रूप से ऐसे नवाचारों से समाज में अच्छा संदेश जाता है, साथ ही सनातन धर्म की नीव एवम परंपरा और मजबूत होती है।
by Er Umesh Shukla for ‘VIRAT24’ news