कटनी में बम फेंक कर दहशत फैलाने वाले हुए गिरफ्तार…आरोपियों को थाने से एक किमी तक पैदल लेकर गई पुलिस!

कटनी में बम फेंक कर दहशत फैलाने वाले हुए गिरफ्तार…आरोपियों को थाने से एक किमी तक पैदल लेकर गई पुलिस !

रंगनाथ थाना क्षेत्र में कट्टे से फायर करने और बम फेंककर दहशत फैलाने और वारदात को अंजाम देने के लिए षड़यंत्र रचने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी जब्त किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम आरोपियों को थाने से पैदल करीब एक किलोमीटर तक लेकर गई।

सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रंगनाथ थाना क्षेत्र के भट्टा मोहल्ला निवासी अविनाश विश्वकर्मा के घर पर 10 अप्रैल की रात बल्लू खान और एक नाबालिग युवक ने कट्टे से फायर कर बम पटककर दहशत फैलाई थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपियों जबलपुर निवासी बल्लू उर्फ फिरोज खान, झर्रा टिकुरिया निवासी गणेश निषाद और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी बल्लू खान ने बताया कि गणेश निषाद के कहने पर उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा, खाली खोखा, बम बनाने की सामग्री, घटना के दौरान पहने हुए कपड़े जब्त किए हैं।

आरोपियों को पकड़ने में रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, एसआई रामकुमार झारिया, एसआई दिनेश तिवारी, एएसआई अशोक सिंह, सुशील प्रजापति, अभिषेक राय, गणेश सिंह, नवीन शुक्ला, अनोज कोल, आरती सैयाम की भूमिका रही है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया और सीएसपी विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *