
पागल कुत्ते का आतंक:गली में घूम रहे दो बच्चे सहित पांच लोगों को काटा
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के सहीसपुरा में एक कुत्ते ने पांच लोगों को काट लिया सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकरी के अनुसार आज शाम पांच बजे सहीसपुरा क्षेत्र की गली में एक कुत्ते ने कई लोगों पर हमला बोल दिया। सबसे पहले कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 10 साल की मासूम मनीषा पर हमला बोल दिया।
मासूम की चींख सुनकर परिजनों ने मनीषा को कुत्ते से बचाया कुत्ता मौके से तो भाग निकला लेकिन कुत्ते ने तोड़े आगे घर के बाहर खड़ी एक 22 साल की रिंकी खान पर हमला बोल दिया, इसके बाद एक के बाद एक कई लोगों को भागते भागते काट लिया।कुत्ते के हमले में 10 साल की मासूम मनीषा, 12 साल के कमर खान, 22 साल की रिंकी खान, 75 साल के राजा राम राठौर और 50 साल के सफीक खान जख्मी हुए हैं। 75 साल के राजाराम राठौर ने बताया कि वः घर से बाहर निकले ही थे तभी कुत्ते ने उनका पैर भर लिया।
सम्भवता कुत्ता पागल हो चुका था इसी लिए कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया। कुत्ते ने किसी के हाथ तो किसी के पैर में काट खाया है। राजाराम राठौर ने बताया की कुत्ता अभी भी उसी क्षेत्र में खुल्ला घूम रहा है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।