शहडोल के जिला अस्पताल में कोरोना का मरीज आने पर मचा हड़कंप !
जिला अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल
जिला मुख्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में कोविड-19 की दस्तक को देखते हुए माकड्रिल चल रहा है। मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डाक्टर जी एस परिहार और यहां के टेक्नीशियन कोविड आइसीयू वार्ड में माकड्रिल करने पहुंचे।
यहां पर उन्होंने वेंटिलेटर, सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई यूनिट को देखा। पिछले आधे घंटे से पूरी टीम आइसीयू में माकड्रिल कर रही है। खास तौर पर सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई के काम को देखा जा रहा है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि माकड्रिल का उद्देश्य यही है कि सारे प्लांट और उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं यह देखना होता है।सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट आदि की भी जांच की गई है सभी ठीक चल रहे हैं और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में काेविड आइसीयू वेल अप टू डेट हो गया है और किसी भी आपात स्थिति में निपटने के लिए पूरी तैयारी है। उल्लेखनीय है कि शहडोल में ब्यौहारी और बुढार में एक दिन पहले अधिकारियों ने माकड्रिल करते हुए आक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान इन सभी को सही पाया गया है।
आज मंगलवार को जिला अस्पताल में माकड्रिल के दौरान सभी उपकरणों का निरीक्षण किया जा रहा है।