रतलाम में नाराज दूल्हा-दुल्हन ने थाने पर दिया धरना:शादी में डीजे बंद करवाने गए पुलिस जवानों ने की बदसलूकी, आश्वासन पर माने

रतलाम में नाराज दूल्हा-दुल्हन ने थाने पर दिया धरना:शादी में डीजे बंद करवाने गए पुलिस जवानों ने की बदसलूकी, आश्वासन पर माने

रतलाम में बीती रात एक शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद करवाने पहुंचे पुलिस जवानों की बदसलूकी से नाराज दूल्हा-दुल्हन और सभी बाराती जीआरपी पुलिस चौकी और औद्योगिक थाना परिसर में धरने पर बैठ गए।

रेलवे कॉलोनी में चल रहे एक शादी समारोह में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद करवाने औद्योगिक थाने के 2 पुलिस जवान पहुंचे थे। जहां इन पुलिसकर्मियों की समारोह में मौजूद मेहमानों से बहस हो गई। जिसके बाद नाराज दूल्हा-दुल्हन और सभी मेहमान आधी रात को जीआरपी पुलिस चौकी पहुंच गए।

जहां से उन्हें औद्योगिक थाना भेज दिया गया। इन लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से बदसलूकी की है। धरने पर बैठे दूल्हा- दुल्हन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने तक फेरे नहीं लेने की बात पर अड़ गए। देर रात पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद दूल्हा-दुल्हन धरना छोड़ शादी के फेरे लेने के लिए राजी हुए।

दूल्हा दुल्हन के धरने पर बैठने का यह मामला रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का है, जहां अजय सोलंकी और सीमा की शादी स्थानीय मैरिज गार्डन में हो रही थी। औद्योगिक थाने के चीता फोर्स के दो जवान शोभाराम और पंकज वहां से गुजर रहे थे । तेज आवाज में डीजे बजाने पर दोनों जवान ने शादी समारोह में पहुंचकर डीजे बंद करने की बात कही जिस पर वहां मौजूद मेहमानों से इन पुलिसकर्मियों की बहस हो गई। पुलिसकर्मियों की बदसलूकी से नाराज सोलंकी परिवार के लोग पहले जीआरपी चौकी पहुंचे।

जहां उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर दिया।औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा का कहना है कि हनुमान जयंती को लेकर पूरे शहर में पुलिस पार्टियों की पेट्रोलिंग की जा रही थी। वायरलेस सेट पर प्वाइंट मिला था कि थाना क्षेत्र से लगे हुए रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बज रहा है । जिसे बंद करवाने के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी भी पहुंचे थे। हमारी चीता फोर्स के जवान भी मौके पर वहां पहुंचे थे।

डीजे बंद करवाए जाने से रुष्ट होकर थाने पर शिकायत करने दूल्हा-दुल्हन पहुंचे हैं। दूल्हा-दुल्हन की शिकायत लिखित में ले ली गई है। इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *