प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, एडीजी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ विधायक ने किया स्थल निरीक्षण
खबर रीवा से है जहां आगामी 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है, हालांकि कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैI
कार्यक्रम स्थल का एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ,इस दौरान राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ सकता है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैंI
कई परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण हो सकता हैI