
विभागीय गतिविधियों एवं राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक 11 अप्रैल को होगी आयोजित
रीवा. कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आगामी 11 अप्रैल को विभागीय गतिविधियों एवं राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय में की जायेगी। कमिश्नर ने बताया कि 11 अप्रैल को अपरान्ह 12 बजे से 12.30 बजे तक आबकारी विभाग की तथा 12.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक परिवहन विभाग की समीक्षा की जायेगी।
डिप्टी कमिश्नर राजस्व अशोक कुमार ओहरी ने निर्देश दिये हैं कि संबंधित विभाग संभागीय जानकारी वार्षिक लक्ष्य एवं उपलब्धि 10 अप्रैल को अनिवार्य रूप से दो प्रतियों में प्रेषित करें।