रबी सत्र में पंजीकृत खसरों का सेटेलाइट से करें सत्यापन
रीवा . कलेक्टर ने कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसानों द्वारा कराये गये पंजीयन में दर्ज भूमि एवं गेंहू की बोयी गयी फसल का मिलान सेटेलाइट द्वारा कराया गया।
सेटेलाइट से कराये गये सत्यापन में पायी गयी अकृषि योग्य भूमि एवं अन्य फसल के खसरों का सत्यापन राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सेटेलाइट इमेज में पाये गये अकृषि योग्य भूमि एवं गेंहू के अतिरिक्त अन्य फसल का मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन करने में लग रहे समय के कारण किसानों को उपज विक्रय करने में स्लॉट बुकिंग में कठिनाई आ रही है।
अत: अकृषि योग्य भूमि के खसरे का सत्यापन मोबाइल एप के माध्यम से करें तथा गेंहू के अतिरिक्त अन्य फसल के खसरे का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ई-पोर्टल पर करें।