बंदूकों और तमंचों के साथ दबोचे गए अंतर्राजीय असलहा तस्कर
झाँसी में करते थे सप्लाई
झांसी: चोरी की वारदातों के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर चल रही सीपरी बाजार पुलिस के हत्थे चार असलहा तस्कर चढ़ गए। उनके पास से दो फैक्ट्री मेड बंदूकें व दो तमंचे बरामद हुए हैं।
तस्करों ने बताया वह हिमांचल प्रदेश व बिहार से असलहे लाकर झाँसी में सप्लाई करते थे। पकड़े गए युवक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा के निवासी हैं।
एसएसपी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला चमनगंज चौकी प्रभारी शिवशंकर प्रताप तिवारी व ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश दुबे के साथ रात्रि गश्त पर थेI
तभी ग्वालियर-रक्सा रोड पर दो संदिग्ध बाइक सवारों की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों की तलाशी ली तो बैग में दो अधबनी बंदूकें, दो तमंचे 315 बोर व सात कारतूस बरामद हुए। बंदूकों पर हिमांचल प्रदेश व तमंचों पर मुंगेर बिहार की मुहर लगी पाई गई। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मानवेन्द्र यादव, रामपाल, शिवम ठाकुर व वीकेश यादव निवासी सिमराहा बताये।पुलिस अब असलहा खरीदारों के बारे में पूछताछ कर रही है।