- मर्डर करने इंदौर आया था हरियाणा का गैंगस्टर
- जानिए पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार
- दो पिस्तौल जब्त
इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर राहुल जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपित दुर्लभ कश्यप गिरोह से जुड़ गया था। गिरोह के सदस्यों ने ही उसे हत्या के इरादे से इंदौर बुलाया था। आरोपित से दो पिस्टल मिली है जो मुंगेर (बिहार) में बनी थी।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, सूचना मिली थी कि राहुल पुत्र राजवीसिंह जाट निवासी निंदाना थाना मेहम रोहतक (हरियाणा) इंदौर में घूम रहा है और वह बड़ी वारदात की फिराक में है। पुलिस ने देर रात छापा मारकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी ली तो दो पिस्टल, दो मैगजीन और 26 कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में बताया कि उसे कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप गिरोह के सदस्यों ने हत्या करने के लिए बुलाया था। दुर्लभ की दो साल पूर्व उज्जैन में हत्या हो चुकी है। राहुल को किराए के मकान में ठहराया गया था।
एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, उसके पास से जो पिस्टल मिली , वह मुंगेर (बिहार) में बनी है।आरोपित के खिलाफ धमकी, हत्या, जानलेवा हमला और अड़ीबाजी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह दिल्ली , रोहतक और सोनीपत से फरार चल रहा है।