

शहडोल में धूमधाम से निकाली गयी महावीर स्वामी जी की पालकी यात्रा
सोमवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज ने अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सुबह से देर शाम तक जैनालय में धर्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा। सुबह सबसे पहले समाज के लोगों ने पार्श्वनाथ जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक किया इसके बाद आरती पूजा अर्चना का क्रम चला।
इसके बाद जैन समाज के अध्यक्ष राजेश सिंघई के नेतृत्व में शोभायात्रा की शुरूआत हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक जन्म कल्याणक उत्सव के तहत नगर में शोभायात्रा निकाली गई।इसका उल्लास जैन समाज के लोगों में नजर आ रहा था। इसके लिए एक सप्ताह पहले से तैयारियां की जा रही थीं जिसके तहत जैन पर्व का यह आयोजन पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ संपन्न हुआ।
शोभायात्रा में श्रीजी के विग्रह की जगह जगह पूजा की गई और आरती उतारी गई। जैन समाज के लोगों ने महावीर जयंती को लेकर परिवारों में अच्छी तैयारियां की थीं सोमवार को शहडोल में इस उत्सव काे लेकर भारी उल्लास व उमंग नजर आया।श्रीजी की शोभायात्रा नगर में भ्रमण पर निकली तो महिलाओं ने अपने घरों के सामने चौक बनाकर श्रीजी का स्वागत किया और आरती उतारी।
महिलाआें ने खुशी में डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर नृत्य भी किया। शोभायात्रा के पहले शांतिधारा का आयोजन किया गया। जहां जहां से शोभायात्रा गुजरी वहां पर समाज के लोगों ने फूलवर्षा कर स्वागत किया।