जब मदद कर रहे दो इंजीनियरों की चली गयी जान…

मदद करने रुके थे , पीछे से आ रही कार ने मार दी टक्कर,मौत !
कार चालक की मदद करने रुके दो इंजीनियरों को अन्‍य कार ने मारी टक्कर ! 

दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवा इंजीनियर की जान चली गई

मूलत: जबलपुर निवासी दोनों इंजीनियर खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में एक कार चालक को परेशान देख मदद करने रुक गए। उन्होंने कार को धक्का लगाया ही था उन्‍हें एक अन्य कार ने चपेट में ले लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

लसूड़िया थाना के एएसआइ श्रीराम परमार के मुताबिक हादसा रविवार रात करीब सवा नौ बजे विस्तारा कांकड़ का है। जबलपुर निवासी अमित पुत्र रामप्रकाश तिवारी और अभिषेक पुत्र शिरीन जोसेफ आइटी कंपनी में नौकरी करते थे।

दोनों युवक करीब दो साल से रेडियो कालोनी में रहते थे। रविवार रात अभ‍िषेक और अमित एक अन्य दोस्त के साथ बायपास पर खाना खाने गए थे। तीनों जब लौट रहे थे तो विस्तारा कांकड़ के पास एक कार चालक को परेशान होते हुए देखा।

तीनों युवा मदद करने रुके और कार का बोनट खोल कर देखा। कार पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हुई थी।अभिषेक और अमित कार को धक्का देकर बगल में खड़े ही हुए थे कि देवास की तरफ से तेज रफ्तार में कार आई और दोनों को चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अभिषेक व अमित की मौके पर मौत हो गई।एएसआइ के मुताबिक टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है। चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया था। अंबर के मुताबिक हम तीनों खाना खाने जा रहे थे। बायपास पर पहुंचे ही थे कि अंधेरे में एक कार दिखाई दी। उसके एंडिकेटर चालू थे। चालक ने हाथ दिया तो हम मदद करने रुक गए। ड्राइविंग सीट पर बैठ कर मैंने चाबी लगाई तो पता चला गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो चुका था।अमित और अभिषेक कार को धक्का लगा कर बगल में खड़े हो गए। तभी तेज रफ्तार में कार आई और दोनों को हवा में उछाल दिया।

आनन् फानन में दोनों लोगो को अस्पताल ले जाया गया , जहा उपचार के दौराकन चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *