जबलपुर और उमरिया में भूकंप के झटके
जबलपुर में भूकंप के झटके से दहशत में रहवासी
जबलपुर : भूकंप के झटके महसूस किए गए I
भूकंप की तीव्रता 3.6 रिएक्टर स्केल मापी गई I
भूकम्प से जबलपुर का कुंडम, शहपुरा पनागर प्रभावित रहा है
मध्यप्रदेश के जबलपुर और उमरिया में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए । यह भूकंप 11 बजकर 36 सेकंड पर आया I
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक , इसका केंद्र पचमढ़ी से 218 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था । यह केंद्र जमीन के अंदर 23 किमी की गहराई पर होने से रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही…
वहीं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि , नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है।
शहडोल ,अनूपपुर ,उमरिया , इसके बाद जबलपुर और होशंगाबाद के सभी जिले ,इंदौर संभाग में खंडवा , बड़वानी , खरगोन , अलीराजपुर के अलावा धार और देवास नर्मदा नदी के तट पर हैं ।
बारिश का पानी जमीन पर जाता है , तो जमीन के नीचे मौजूद कैल्शियम की चट्टानें सिकुड़ती हैं ।
कई बार प्रेशर की वजह से हल्की आवाज के साथ जमीन धंसती है । यह कई बार भूकंप के रूप में रिकॉर्ड नहीं होता। पिछले एक से दो साल में सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा जिले में देखने को मिला है