चेट्रीचंड्र महोत्सव (Chetichandra Festival 2023)
सिन्धियत जो मेलो में शिरकत करेंगे देश-विदेश में मशहूर कलाकार
सिन्धु यूथ विंग के द्वारा रीवा में कराया जा रहा मेले का आयोजन
रीवा : सिंधु नवयुवक मंडल ( Sindhu Youth Wing ) रीवा द्वारा आज ‘सिंधु भवन’ में एक प्रेस कांफ्रेंस आहूत की गयी थी , जिसमे बताया गया कि आगामी ‘चेटीचंड्र महोत्सव 2023’ के अवसर पर सिन्धु यूथ विंग रीवा द्वारा स्थानीय ‘कृष्णा राजकपूर आडोटोरियम’ में दिनांक 02 एवं 03 अप्रैल 2023 को सांयकाल 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक दो दिवसीय ‘सिन्धियत जो मेलो’ का आयोजन किया गया है। जिसमें 02 अप्रैल को देश-विदेश के मशहूर कलाकार अजय मुकेश (इन्दौर) , निशी घामेजा (भोपाल) तथा 3 अप्रैल को प्रियांशी कारवानी (गोरखपुर) एवं शुभम नथानी (दिल्ली) द्वारा संगीतमय अपनी प्रस्तुति दी जायेगी । साथ ही भोपाल से आ रहे 15 कलाकारों की टीम द्वारा ट्रेडिशनल डान्सेस ( Traditional Dance) की प्रस्तुति दी जायेगी।
महिलाएं करेंगी अपनी पाक सहित विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से ट्रेडिशनल स्वादिष्ट व्यंजनों , गृहोपयोगी सामानों जैसे बरी , पापड , अचार , बुटीक , रेडीमेड अर्नामेन्ट , कास्मेटिक आयटम तथा सिलाई-कढ़ाई एवं बुनाई से संबंधित स्टॉल लगाये जायेगें।
स्वास्थ्य सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए मेले में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही धर्म , संस्कृति के विकास के लिए भगवान श्री झूलेलाल सांई जी , श्री गुरूनानक देव के शिक्षाप्रद संदेशों को प्रदान करने वाली सजीव झांकियां एवं दरियाशाह के दर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगें ।
उक्त आशय की जानकारी सिन्धु यूथ विंग के संस्थापक संरक्षक सचिन डुडानी ने स्थानीय गुढ चौराहा रीवा स्थित सिन्धु भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य धर्म संस्कृति की रक्षा करना , रीति-रिवाज के साथ सामाजिक संदेश देना तथा युवाओं को उसके संबंध में जानकारी प्रदान करना हैI ताकि उनमें धर्म संस्कृति के साथ अपने परिवार और समाज के लोगों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव जागृत हो सके।
See also इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से अंदर गिरे 25 से अधिक लोग
इसी प्रकार मातायें एवं बहनो द्वारा आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनने के उद्देश्य से मेले में घर-गृहस्थी से संबंधित सामानों के स्टॉल लगाये जा रहे है ताकि घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ अन्य वर्गों की भांति वे भी पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर व्यवसाय और समाज के विकास में अपना योगदान कर सके ।
See Alsoक्या हुआ जब साबरमती जेल जाते समय बढ़ा माफिया डान अतीक का ब्लडप्रेसर
पत्रकार वार्ता में गिरीश जिवनानी महासचिव ( सिन्धु यूथ विंग ) ने जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम रीवा से उक्त आयोजन में समुचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है तथा समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से सपरिवार मेले में पहुँच कर उसका लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।
See Also विधायक के भाई पर बम से हमले की आशंका, पुलिस बोली- फूटा था पटाखा
See Also REWA BREAKING- चोरहटा थाना क्षेत्र बहुरी बांध नहर के पास देखिये कैसे बदमाशों ने युवक को लूटा
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से महासचिव गिरीश जिवनानी , सलाहकार मण्डल के सदस्य अशोक टिलवानी, प्रेम बजाज , श्याम बजाज , हरीश वाधवानी , रज्जू कुंगवानी , गुलाब शिवनानी , जयराम गंगवानी , प्रदीप खुशलानी , विकास टोकलानी , आशीष काकवानी, विजय (बाबु) रामवानी , मनीष तारवानी अध्यक्ष कटारिया , उपाध्यक्ष प्रदीप (दीपू) पंकज नारवानी , प्रतीक मेघानी , दीपक आर्या , आशीष ठारवानी , नितिन शिवानी महिला मण्डल की सदस्य सीमा कुगवानी , कृष्णा कटारिया , वर्षा खानी भावना प्रीतवानी एवं रविता आहूजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
by Er. Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news