सिंगरौली : 24 घंटे के अंदर लूट के चार आरोपी गिरफ्तार ,पकड़े गए आरोपियों में इंडिया टीवी 24 एमपी तक का पत्रकार शामिल

24 घंटे के अंदर लूट के चार आरोपी गिरफ्तार ,पकड़े गए आरोपियों में इंडिया टीवी 24 एमपी तक का पत्रकार शामिल

खबर सिंगरौली जिले से है जहां लूट के 4 आरोपियों को पुलिस 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है

पकड़े गए आरोपियों से 92500 नगदी आईडी कार्ड चार गमछे चार मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपियों में नीरज कुमार पांडेय पिता इंद्रेश प्रसाद पांडे निवासी हरदी थाना बैढन, रवि कुमार शर्मा पिता मिथिला प्रसाद शर्मा निवासी करहिया थाना बैढन, आशीष उर्फ विनय पांडे पिता बद्री प्रसाद पांडे उम्र 26 वर्ष निवासी हरदी थाना बैढन और संतोष कुमार पटेल पिता राम लल्लू पटेल निवासी बेहरा थाना बैढन है .

सभी पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है, पकड़े गए आरोपियों में नीरज पांडेय अपने आपको इंडिया टीवी 24 एमपी तक का पत्रकार बताता था, जिसके पास से उक्त चैनल की आईडी भी जप्त की गई है, पुलिस उक्त आईडी को पीआरओ ऑफिस बैढन से जांच करा रही है .

आपको बता दें कि फरियादी रामप्रकाश  निवासी पिपरा थाना वरगवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 27 मार्च को  पिता के साथ आईडीबीआई  बैंक से 135000 रु निकालकर घर की तरफ जा रहे थे, कुछ पैसे से उन्होंने उधारी पटा दिया था, 90000 एक प्लास्टिक के थैले में और 12000 जेब मे रखकर पिता  बाइक में पीछे बैठ कर घर वापस जा रहे थे ,जब वह थाना क्षेत्र के बरगवां गडरिया घाटी में पहुंचा तभी सुना स्थान पाकर दो बाइक में सवार चार लड़के पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पैसों से भरा बैग और जेब में रखे 12000 छीन कर चंपत हो गए ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल से बैंक तक सीसीटीवी खंगाले तो संदिग्ध व्यक्तियों के साथ एक मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है उक्त गिरोह का तथाकथित पत्रकार नीरज पांडेय मुख्य आरोपी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *