योजना का लाभ लेने के लिए ई केवाईसी के बाद आवेदन करना अनिवार्य है – कलेक्टर
रीवा . मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ हो गई है। इस योजना से 23 वर्ष से 60 आयु वर्ग की सभी विवाहित, कल्याणी तथा परित्यक्ता महिलाओं को पात्र होने पर एक हजार रुपए हर माह दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए समग्र तथा आधार कार्ड का डाटा अपडेट होना आवश्यक है।
महिला के आधार से लिंक व्यक्तिगत डीबीटी सुविधा वाले बैंक खाते पर ही योजना की राशि का भुगतान होगा। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। जिले भर में 25 मार्च से आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस संबंध में बताया है कि कई महिलाओं ने ई केवाईसी कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन नहीं कराया है। केवल ई केवाईसी कराने से लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र दर्ज करने के लिए सभी शिविरों में अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस योजना से जून माह से पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा है कि आवेदन पत्र भरवाने के लिए लगाए गए शिविरों में पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के बाद आवेदिका को पावती अवश्य प्रदान करें। आवेदिका के मोबाइल नम्बर पर आवेदन पत्र से संबंधित सूचनाएं प्राप्त होंगी।