जब सीधी कलेक्टर को आया गुस्सा…हुए आगबबूला,मचा हड़कंप

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल तो भड़के कलेक्टर

जनसुनवाई के दौरान सीधी कलेक्टर अचानक से गुस्सा हो उठे , उस दिन लोगो को पता चला कि सीधी कलेक्टर जनाब को गुस्सा भी आता है I कलेक्टर साब तैश में आते हुए बोले इस शिकायतकर्ता को बाहर कर दो।

प्रदेश में जनसुनवाई सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गई है । बरसों से शिकायत लोग लेकर  पहुंचते हैं और फिर वही आश्वासन लेकर लौट जाते हैं।

इसका परिणाम यह है कि अब लोग आक्रोशित होकर कलेक्टर के सामने आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात कह देते है।

दरअसल मामला सीधी जिले का है जहां जनसुनवाई में आवेदक के ऊपर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय भड़क उठे , इतना ही नही शिकायतकर्ता को धक्के देकर बाहर निकलवाया जिसका वीडियो  वायरल हो रहा है ।

दरअसल सीधी कलेक्टर द्वाराआयोजित जनसुनवाई में पीड़ित आवेदक सड़क की समस्या को लेकर पहुंचा थाI

इस समस्या की कई दफा शिकायत करने के बावजूद भी  मामले में सुनवाई नही हो रही थी, ऐसे में मामले को लेकर खफा  ग्रामीण, सीधी जिला प्रशासन से  जांच के लिए कई बार आवेदन लगा चुका है Iकलेक्टर ने आवेदक को कहा सरपंच का चुनाव हार जाने पर  दूसरे की शिकायत कर रहे हो। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर  वायरल हो रहा है जो सीधी में आयोजित जनसुनवाई का बताया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *