पति ने भाई को दिए पैसे तो कलयुगी मां ने दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर कर दी हत्या : ऑडियो से खुला राज

रीवा : पति द्वारा भाई को 10 लाख रुपए देना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने 2 माह के बच्चे की मुंह दबाकर हत्या कर दी .
See also … रीवा- मोबाइल चोरी के आरोप में युवक का किसने कर लिया अपहरण ? कैसे ढूंढेगी पुलिस

ढाई माह बाद इस घटना का रहस्य तब सामने आया जब पत्नी की बातचीत का एक ऑडियो रिकॉर्डिंग पति के हाथ लगी . रिकॉर्डिंग लेकर वह शिकायत करने थाना पहुंचा , तो घटना सुनकर खुद पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई .
इसे भी देखिये रीवा- आयुष्मान योजना का लाभ देने के बाद निजी नर्सिंग होमो को नहीं हो रहा भुगतान संचालन में बाधा
इसे भी देखिये रीवा- बोर्ड पैटर्न से हो रही पांचवी की परीक्षा बनी मजाक खुलेआम शिक्षक बोलकर हल करा रहे सवाल
खून के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह वारदात 6 जनवरी 2023 को मनगवां बस्ती में सामने आई तो हड़कंप मच गया . दरअसल प्रिया गुप्ता पति प्रकाश गुप्ता निवासी मंनगवा ने अपने 2 माह के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया . महिला अपने पति के साथ उत्तराखंड में रहती थी .वहां उसका पति काम करता था , गर्भवती होने पर पति उसे वापस लेकर आया तो नवंबर 2022 में उसने बच्चे को जन्म दिया .
बच्चे के जन्म के बाद पति वापस उत्तराखंड चला गया . पति अपने भाइयों को पैसे देता था , जिसका महिला विरोध करती थी . वह अपने छोटे भाई को 10लाख रुपए देने वाला था . जिसका महिला विरोध कर रही थी , उसने पति को पैसा ना देने के लिए कसम भी दिलाई थी . इसके बाद भी पति ने अपने भाई को 10लाख रुपए दे दिए .

इस बात से नाराज महिला का सारा गुस्सा अपने 2 माह के बच्चे धैर्य गुप्ता पर टूटा . बच्चा लगातार रो रहा था .
इसे भी देखिये जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल तो भड़के कलेक्टर
इसे भी देखिये रीवा- लोकार्पण के नाम पर विकास की वाहवाही देखिये कैसे बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे रहवासी
जिससे गुस्से में महिला ने उसका मुंह दबा दिया . कुछ देर बाद ही बच्चा पूरी तरह से शांत हो गया . घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है । दरअसल घटना का रहस्य तब सामने आया जब पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर आए दिन विवाद होता था . इस विवाद के बीच महिला ने अचानक इस बात को स्वीकार कर लिया कि बच्चे की मौत उसके मुंह दबाने की वजह से हुई थी . उसकी बातों की रिकॉर्डिंग लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को रिकॉर्डिंग सुना कर थाने में शिकायत दर्ज कराई .
इसे भी देखिये अतिरिक्त दहेज की मांग लेकर ससुरालीजनों ने 4 माह की गर्भवती के साथ की मारपीट, घायल पहुंची अस्पताल

पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है . बताया जाता है कि गुनाह छिपाने के लिए महिला ने बहाना बनाया था . महिला ने अपने घरवालों और पति सहित अन्य लोगों को दूध पिलाते समय बच्चे की अचानक मौत होने की जानकारी दी थी . घरवालों ने भी उसकी बात मान ली और बच्चे के शव को श्मशान घाट में दफना दिया था .
इसे भी देखिये Mid Day Meal बनाते वक्त फटा Cylinder ! जवा के प्राथमिक विद्यालय में हुई घटना
इसे भी देखिये रीवा- पति ने भाई को दिए पैसे तो कलयुगी मां ने दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर कर दी हत्या
इसे भी देखिये रीवा: पारिवारिक विवाद को लेकर युवक पहुंचा कलेक्टर कार्यालय लगाई न्याय की गुहार
अब पुलिस ने कब्र से कंकाल को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी ,वही ऑडियो की जांच भी पुलिस के द्वारा कराई जा रही है ।
इसे भी देखिये रीवा: श्री राम नवमी उत्सव समिति द्वारा निकाली जाएगी 30 मार्च को भव्य श्री राम नवमी शोभा यात्रा
इसे भी देखिये REWA BREAKING:ट्राफिक थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी आरक्षक अमित सिंह के साथ रिश्वत लेते गिरफ्तार