नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर पुलिस चौकी का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पंचू लाल प्रजापति मौजूद रहे
जनता के लिए समर्पित नया पुलिस चौकी भवन
पुलिस महानिदेशक रीवा की गरिमामय उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर जनता के लिए किया समर्पित
रीवा जिले से 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित थाना नईगढ़ी की चौकी भीर के नवीन भवन का लोकार्पण मनगवां क्षेत्र के विधायक पंचू लाल प्रजापति की उपस्थिति में केपी वेंकटेश्वर राव पुलिस महानिदेशक (रीवा) एवं मिथिलेश कुमार शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक (रीवा) व नवनीत भसीन पुलिस अधीक्षक की गरिमामय उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर जनता के नाम समर्पित किया गया।
बता दें कि आयोजित कार्यक्रम सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद उपस्थित अतिथियों के द्वारा फीता काटकर क्षेत्र की जनता को यह ऐतिहासिक भवन समर्पित कर दिया गया जिसकी हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण नजीर बने ।
पहले क्षेत्र की जनता को छोटे-मोटे अपराधों के लिए भी थाना नईगढ़ी आना पड़ता था चौकी के इस भवन बन जाने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल गई। पुलिस महानिदेशक वेंकटेश्वर राव ने कहां की बहुत ही गुणवत्ता वाली यह चौकी है। पहले स्थानीय लोगों को कंप्लेंट करने के लिए दूर जाना पड़ता था। उनके लिए यह चौकी कारगर साबित होगी। यहां आसानी से अन्याय मिल सकेगा। नई चौकी में नए प्रभारी की पदस्थापना कर दी गई है।
उम्मीद है कि 24 से 38 घंटे के अंदर शिकायतों का निराकरण किया जा सकेगा। जनता की समस्या, महिलाओं की समस्या जमीन संबंधी अपराधों की समस्या का जिम्मेदारी के साथ निराकरण हो इस उद्देश पर काम करने की आवश्यकता है। लोगों के बीच बेहतर कार्य करके उनके बीच में विश्वास जीतकर काम करने की आवश्यकता है। जनता और पुलिस के बीच एक अच्छे विचार पैदा हो अच्छी सोच के साथ काम करना है।
नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है। माफियाओं की कमर तोड़नी है। चाहे वह भूमाफिया हो या शराब माफिया हो ऐसे अपराधियों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। तो वही पुलिस चौकी की उपयोगिता पर पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन ने कहा कि अब छोटे-मोटे अपराधों व अपराधियों पर नियंत्रण पाने में आसानी होगी। क्षेत्रीय जनता की शिकायतों का निस्तारण भी आसानी से हो सकेगा। उन्हें थाने पर जाने से पहले ही पुलिस की मदद मिल सकेगी।
चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी और सिपाही एक सूचना पर तुरंत मौजूद होंगे। साथ ही वॉलीबॉल ग्राउंड की चर्चा करते हुए एसपी साहब ने बताया कि यह वालीवाल ग्राउंड इसलिए बनवाया गया है कि क्षेत्रीय लोग सुबह शाम खेलने की उद्देश्य आएंगे युवाओं में एक नया जोश पैदा होगा पुलिस और जनता के बीच की दूरी खत्म होगी बेहतर सामंजस बना रहेगा।