अतीक अहमद पर प्रयागराज कोर्ट का आया बड़ा फैसला
अतीक अहमद दोषी करार … प्रयागराज कोर्ट का फैसलाउमेश पाल मर्डर केस में अतीक समेत तीन को आजीवन कारावास
सभी दोषियों पर एक एक लाख का जुर्माना
अतीक अहमद को उम्रकैद कि सजा सुनाई गयी
प्रयागराज कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को दोषी करार दे दिया है ।
उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद ,उसके करीबी शौकत हनीफ , दिनेश पासी को जिला न्यायलय कि MP MLA विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ल ने उम्रकैद कि सजा सुनाई है।
हलाकि अतीक के भाई को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। विशेष अदालत ने IPC कि धारा 364 के तहत दोषी करार दिया है। मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ये फैसला आया है। सुरक्छा कि दृष्टि से अतीक और अन्य आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल से अलग अलग प्रिजन वैन से कोर्ट लाया गया था।
उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है प्रयागराज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है । 10 आरोपी जिसमे अतीक के साथ उसका भाई भी शामिल है के खिलाफ स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) का फैसला सुनाया है। ।कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में सभी आरोपियों को दोषी माना है
इसे भी देखिये फेसबुक पर दोस्ती फिर देखिये कैसे युवक शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण !
इसे भी देखिये रीवा- सीएम के वादे विफल; वन विभाग के कर्मचारियों ने गरीब आदिवासीयों की हटाई झोपड़ी
इसे भी देखिये एक बार फिर सुर्खियों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री; कहा लड़के- लड़के कर रहे विवाह !
गौरतलब है कि नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सोमवार शाम भारी सुरक्षा के साथ नैनी केंद्रीय जेल शिफ्ट कर दिया गया था । स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में अतीक को रखा गया था । करीब 12 बजे अतीक अहमद को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची और 12.30 बजे उसे कोर्ट में पेश किया गया । अतीक के साथ में अतीक का भाई अशरफ और तीसरे आरोपी फरहान को अलग-अलग जेल वैन में कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया।
इसे भी देखिये दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल; देखिये ASP ने कैसे सिखाया सबक
इसे भी देखिये REWA BREAKING- CCTV में कैद हुए अज्ञात बदमाशों ने दंपत्ति के साथ की लूट, देखिये पुलिस ने कैसे पकड़ा
इसे भी देखिये रिहायसी इलाकों के समीप खेत में टहलता दिखा टाईगर; वीडियो में हुआ कैद देखें खबर
मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया … बोली उमेश पाल
आज फैसला आने से पहले ही उमेश पाल की मां शांती देवी ने प्रयागराज में कहा था कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। अतीक अहमद का घर है और वो वहां से कुछ भी करा सकता है । प्रशासन के अभी तक के कार्यप्रणाली से हम संतुष्ट हैं। अतीक अहमद को फ़ासी मिलनी चाहिए तभी सच्चा न्याय होगा।
इसे भी देखिये छठ पर्व को देखते हुए 11 लाख की लागत से घाट का किया गया सौदर्यीकरण
इसे भी देखिये फिर लहराया 205 कोबरा का परचम, गृह मंत्री ने प्रदान की सर्वश्रेष्ठ कोबराबटालियन की ट्रॉफी
इसे भी देखिये अंगूर से भरा ट्रक पलटा लूटने के लिए लोगों की लगी भीड़
भारी पुलिस बल नैनी जेल में तैनात
नैनी जेल कि सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद/कड़ी कर दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । मीडिया का जमावड़ा जेल के बाहर लगा हुआ है।
क्या है उमेश पाल मर्डर केस
पूरा मामला बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण से सम्बद्ध है।
उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था , उसके साथ मारपीट कि , एवं बाद में परिवार सहित सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया था। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे । 2007 में जब उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार बनी तो उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई । पुलिस की जांच में 6 अन्य लोगों के नाम सामने आए।
इसे भी देखिये BREAKING- रीवा में लोकायुक्त पुलिस का खौफ; अब सीधी में रिश्वत लेते पटवारी हुआ गिरफ्तार
इसे भी देखिये पहली बार में कान्हा से 19 बारहसिंगा पहुंचे बांधवगढ़
इसे भी देखिये रीवा- सरकारी कर्मचारी का दर्जा पाने महिला बाल विकास की हड़ताल
इसे भी देखिये रीवा- नगर निगम की बैठक में निर्दलीय पार्षद का जोरदार हंगामा; कुर्सी छोड़कर भागे अध्यक्ष !
इसे भी देखिये हिंदू बाइक रैली पर मुस्लिम पक्ष के बदमाशों ने किया पथराव
इसे भी देखिये रीवा-हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजन दर-दर की खा रहे ठोकर
इसे भी देखिये रीवा- जिला पंचायत रीवा सीईओ की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल जनमानस हुआ असंतुष्ट
इसे भी देखिये 180 लोगों ने माइक्रो क्रेडिट की ली सदस्यता
इसे भी देखिये रीवा के सुन्दरजा आम को मिला जीआई टैग; पीएम नरेंद्र मोदी ने की प्रसन्नता व्यक्त !
इसे भी देखिये धनुष बाण से चार साल की मासूम की हत्या
उप्र पुलिस ने तब कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी । साल 2009 से इस केस का ट्रायल शुरू हुआ । अभियोजन यानी सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए । 11 आरोपियों में से एक आरोपी अंसार बाबा की मौत हो चुकी है। अतीक और अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
by Er. Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news