
राजस्थान पुलिस ने रविवार को जयपुर ग्रामीण में निकाली जा रही हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर पथराव करने के आरोप में 11 युवकों को हिरासत में लिया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। इससे मौके पर तनाव पैदा हो गया। रैली की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही।
आनन-फानन में भारी पुलिस बल बुलाकर बदमाशों को खदेड़ा गया। पुलिस ने 11 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जमवारामगढ़ के रायसर इलाके के ताला गांव में हिंदू नववर्ष के मौके पर एक रैली के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हिंदू रणभेरी बाइक रैली खेल मैदान चंदवाजी से रविवार सुबह करीब 10.15 बजे शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। दोपहर करीब तीन बजे रायसर थाना क्षेत्र के ताला जोहरा के पास कुछ अराजक तत्वों ने इस पर पथराव कर दिया। रैली में मौजूद साधुराम जाट की ओर से रायसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।