
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का आरोप -मंडल आयोग से लेकर अब तक ओबीसी के विरोध में है भाजपा
पूर्व मंत्री सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा की विचारधारा ही पिछड़ा वर्ग विरोधी हैI
कमलेश्वर पटेल ने राज निवास में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा मंडल आयोग के विरोध में पूरे देश में कमंडल यात्रा लेकर निकली थी , ताकि पिछड़े वर्ग व अन्य वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ और उनके अधिकार ना मिलने पाए I
राहुल गांधी के विरोध में झूठ फैला कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है , अब एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि राहुल ने पिछले वर्ग का अपमान किया है, जबकि उन्होंने केवल भाजपा के संरक्षित पूंजीपतियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और रुपए लेकर विदेश भागने की बात की है।
पूरा देश जानना चाहता है कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचारियों पर प्रधानमंत्री एवं भाजपा कब कार्यवाही की बात करेंगे ,पूर्व मंत्री पटेल ने कहा प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पिछड़ा वर्ग के हितैषी होते तो अट्ठारह वर्ष में पिछड़े वर्ग के युवाओं को अवसर देते I लेकिन उनके अधिकार छीने गए- कमलनाथ सरकार ने पिछले वर्ग को 27% आरक्षण दिया लेकिन भाजपा उसे लागू नहीं करवा पा रही , कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग के लोगों का कल्याण किया ।