

- 30 रात के अवैध उत्खनन के बाद ,1 रात होती है दिखावे की कार्यवाही…
- खनिज विभाग के सरपरस्ती में होता है अवैध उत्खनन का खेल….
रीवा : जिले में यदि देखा जाए तो यह आश्चर्य नहीं होगा कि जिले में सरकारी अमला कुंभकर्णी निद्रा में रहता है। और जागता भी कब है जब इनको कमीसन की भूख लगती है तब। चाहे पुलिस प्रशासन हो , नगर निगम या फिर खनिज विभाग I सिर्फ अपनी वाह वाही लूटने के लिए काम करते हैं।
see also रीवा- भाजपा सरकार बदले की भावना से कर रही कार्य :रमाशंकर मिश्र
see also SATNA- रेलवे की वादाखिलाफी के खिलाफ नागोद रेलवे स्टेशन में अनिश्चितकालीन धरना हुआ शुरू
see also रीवा- रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के युवाओं को मिला ऋण एवं अनुदान
see also तांत्रिक शक्ति पाने मां ने ही करवा दी अपने दो बच्चों की हत्या ! जानिए क्या है मामला
अभी कुछ दिन पहले रीवा में खनिज विभाग की कार्यवाही हुई थी जिसमें कई ट्रक ,ट्रैक्टर व पोकलेन मसीन जप्त की गई थी। जिसमें खूब वाह वाही लूटी गई थी। अब मुद्दा यह है कि जब खनिज विभाग को पता है कहाँ से अवैध उत्खनन हो रहा है,तो त्वरित वही कार्यवाही करें।लेकिन विभाग तो इंतजार करता हैं की कुछ दिन अवैध उत्खनन और हो जाए फिर कार्यवाही करेंगे I
see also रीवा लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाई 1 करोड़ 20 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार उजागर
see also रीवा: वसूली बाज़ पत्रकारों के खिलाफ खबर चलाने के बाद भोपाल से तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी
see also मशरूम की खेती का प्रशिक्षण समारोह हुआ संपन्न आप भी जानें कैसे की जाती है खेती
see also मनगवां: बालिग लड़की प्रेमी के साथ हुई लापता तो पुलिस ने प्रेमी के भाई को बैठाया थाने में
वही सूत्र बताते हैं कि मोटा नजराना बंद लिफाफे में मिलता है तो क्यों करेंगे कार्यवाही।कार्यवाही तभी होती है जब समय से नजराना अवैध उत्खनन करने वालों द्वारा टाइम से नही पहुंचता,और न ही विभाग के अधिकारियों को तबज्जो दी जाती।
तब विभागीय अमला अवैध उत्खनन पर अमल करके कार्यवाही पर अमल करता है। और पकड़े गए वाहनों को नजराना लेकर फिर अवैध उत्खनन के लिए खुला छोड़ दिया जाता है, यह पकड़ने छोड़ने की कार्यवाही चलती रहती है।कुलमिलाकर आँख मिचौली का खेल माफियो व विभागीय अधिकारियों के बीच चलता रहता है।
केवल जनता को दिखाने व मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए एक दिन की गई कार्यवाही कर खानापूर्ति करके पुनः ऑफिस के अंदर कुर्सी तोड़ने का काम सुचारू रूप से चलता रहता है।
by Adarsh Mishra @ ‘VIRAT24’ news