Rewa : वसूलीबाज पत्रकारों के खिलाफ खबर चलाने के बाद भोपाल से तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी

FAKE NBEWS

वसूली वाज पत्रकारों के खिलाफ खबर चलाने के बाद भोपाल से तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी

रीवा : नगर पंचायत के सीएमओ डॉ सिद्दीकी के द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ दो पुरुष पत्रकारों पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए ऑडियो वायरल किया था I उक्त ऑडियो वायरल होने के बाद कई मीडिया घरानों के साथ-साथ विराट 24 न्यूज़ ने प्राथमिकता से दिखाया, साथ ही सीएमओ सिद्दीकी ने सिरमौर थाने में 

शिकायत दर्ज कराई तो खबर और शिकायत से बौखलाई महिला पत्रकार जो अपने आपको आर्या मीडिया की  पत्रकार बता दी थी, साथ ही बुलंद सोच के व्हाट्सएप ग्रुप में खबर वायरल कर रही थी I वह भोपाल के महिला थाने में डॉ सिद्दीकी के खिलाफ जहां छेड़छाड़ की शिकायत की वहीं यह भी कहा कि उसके साथ पत्रकारों ने भी छेड़छाड़ किया है।

हद  तो तब हो गई जब इस गिरोह के ही किसी सदस्य ने हमारे चैनल हेड रामानंद पांडेय के मोबाइल नम्बर पर फोन कर  अपने आप को अवधेश भार्गव आईएफ W.J. का नेशनल प्रेसिडेंट बताते हुए धमकी दिया है।उक्त तथाकथित संगठन नेता ने पहले तो कहा कि आप पत्रकार बिरादरी वालों की ही पोल खोलते ह। 

इतना ही नहीं  धौस दिखाते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया और राधाबल्लव को उसी ने सजा दिलाई है। हद तो तब हो गई जब वह हमारे चैनल हेड को देख लेने की धमकी दे डाली ।आपको बता दें कि पत्रकारों के संगठन के नाम पर ऐसे तथाकथित लोग जुड़े हुए हैं जो सिर्फ वसूली बाजो का संगठन बनाकर पत्रकारिता जगत को कलंकित कर रहे है और अपनी तिजोरी भरने के लिए चाटुकारिता करते हैं .

एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो अपने आप को राजधानी में बैठा बताकर संभाग जिला तहसील स्तर के लोगों को धमकाते है और वसूली करता है I सरकार को चाहिए कि ऐसे तथाकथित लोगों की जांच कराकर इनकी संपत्ति और इनके संस्थानों की जांच कराएं I जिससे पत्रकारिता जगत कलंकित ना हो और निष्पक्ष रुप से काम करने वाले लोगों को इनकी वजह से शर्मिंदगी ना झेलनी पड़े और पत्रकारिता की मर्यादा बनी रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *