रीवा: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में NSUI ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हुई
- 2 वर्ष पहले राहुल ने ‘मोदी’ सरनेम पर की थी टिपण्णी
- मानहानि का हुआ था केस दर्ज
- सूरत की अदालत ने उक्त केस में दोषी करार दिया
- सूरत की अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा
- विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा
- रीवा में NSUI ने विरोध करते हुए मशाल जुलूस निकाला
- मशाल जुलूस की शक्ल में रैली स्वागत भवन,मानस भवन होते हुए सिरमौर चौक पर समाप्त हुई
- एनएसयूआई ने कहा कि जल्दबाजी में लिया गया फैसला
- सरकार विपक्ष को खत्म करने की कर रही कोशिश
रीवा : उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ने करीब दो वर्ष पूर्व एक भाषण के दौरान मोदी सरनेम को लेकर कुछ बात कही थी , जिसके विरोध में सूरत की अदालत में जाती सूचक टिपण्णी के चलते उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।अब करीब दो वर्ष बाद सूरत की अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई है ।जिसका विरोध कांग्रेस पूरे देश में कर रही है ।उसी कड़ी में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया है।आगे देश में और बड़े प्रदर्शन और कड़े विरोध करने की कांग्रेस पार्टी कर रही तैयारी।हालाकि अभी राहुल गांधी के पास इस फैसले को चुनौती देने का अधिकार है जिसके तहत वो हाई कोर्ट एवम उच्च अदालत (सुप्रीम कोर्ट) में अपील कर सकते है ।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोक सभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है , जिसके बाद रीवा में एनएसयूआई (NSUI) ने जमकर विरोध किया है और मानस भवन से लेकर स्वागत भवन तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहां है कि, जल्दबाजी में सदस्यता समाप्त की गई है I यह लोकतंत्र की हत्या है भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है I
करीब 4 साल पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिस पर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था इस मामले पर सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी पाते हुए 2 साल की सजा सुनाई है जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है । जिसका की कांग्रेस जमकर विरोध कर रही है ।
एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध किया है उनका कहना है की राहुल गांधी ने सिर्फ किसानो , बेरोजगारों , मंहगाई की बात सरकार से की है Iवह अपनी बात रखना चाहते थे जिसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है I ईडी इनकम टैक्स का ये दबाव बनाते है I आवाज दबाने की कोशिश कर रहे है Iवही जिला अध्यक्ष ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी किसानों की बात युवाओं की बात महंगाई और बेरोजगारी की बात सरकार के सामने रखते हैं उनसे प्रश्न करते हैं जिसका जवाब सरकार के पास नहीं है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी इस तरह की कार्यवाही कर रही है I
सदस्यता समाप्त करने का फैसला बहुत जल्दी में लिया गया यह लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास है क्योंकि सरकार राहुल गांधी के प्रश्नों का जवाब नहीं देना चाहती है इसलिए इस तरह के कदम उठा रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र का गला दबाने का काम कर रही है । संसद में बोलने नहीं दिया जाता I सरकार गिराई जाती है Iइनका प्रयास विपक्ष को खत्म करना है और यह आज राहुल गांधी के साथ हुआ है कल अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ भी हो सकता है कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी ।
by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news