रीवा : जानिए शहर के किस ऐतिहासिक पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 53 लाख स्वीकृत हुए ? भूमिपूजन हुआ , जल्द शुरू होगा काम…
रीवा : शहर के मुख्य बजार में निर्मित ऐतिहासिक पदमधर पार्क का 53 लाख की लागत से कायाकल्प किया जायेगा ।रीवा महापौर अजय मिश्र बाबा ने वार्ड पार्षद से नारियल तोड़वा कर भूमिपूजन कराया है ।जल्द ही इस पार्क का जीर्णोद्धार का काम शुरु हो जाएगा।
रीवा : स्टेचू चौराहे पर बने पदमधर पार्क का 22 साल बाद कायाकल्प किया जा रहा है ।इस पार्क में आए दिन राजनैतिक कार्यक्रम , धार्मिक, संस्कृतिक कार्यक्रम साहित हॉट बजार लगाएं जाते है , जिसके चलते यह पार्क जीर्णशीर्ण स्थित में आ गया है । जिसे अब 53 लाख की लागत से नया स्वरूप देने की तैयारी है ।
उल्लेखनीय है कि छतिग्रस्त बाउंड्री वाल , उखड़ी फर्स , नालिया , वृक्ष सहित अन्य काम किए जाएंगे ।
जिसके तहत भूमिपूजन किया गया है।
यह भूमिपूजन बिना तामझाम और बिना किसी फिजूलखर्ची के साधारण तरीके से एक नारियल तुड़वाकर और अगरबत्ती लगाकर किया गया है । जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं ।