जानिये इस खबर में ‘वक्फ बोर्ड रीवा’ की जमीन पर किन भूमाफियाओ की है नजर ?

वक्फ बोर्ड की जमीन पर भूमाफिया की लगी नजर कई लोगों को बेचा अध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत

रीवा : इन दिनों भूमाफिया तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सरकारी और निजी संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर रहा है I

हद तो यह हो गई कि अब मंदिर और दरगाहो की जमीन भी सुरक्षित नहीं बच पा रही हैं। ऐसा ही मामला वक्फ बोर्ड बड़ी दरगाह से सामने आया है , जहां के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने कलेक्टर से शिकायत की है।

अध्यक्ष ने बताया कि वक्फ बोर्ड की जमीन जो अमहिया में स्थित है I उसे  लक्ष्मी बाई मार्ग कटरा रीवा निवासी सुभाष चंद्र सोनी, उमेश सोनी, सोना वाधवानी पत्नी कन्हैयालाल वाधवानी निवासी घोघर, सुमन वाधवानी पति रवि कुमार वाधवानी निवासी वेंकट टॉकीज के पास विवेकानंद मार्ग घर ,स्वाति  ड्डडानी  पति प्रकाश ड्डडॉनी निवासी वार्ड क्रमांक 35 पुराना पोस्ट ऑफिस के पास घोघर ,अंकुश गोयल पिता महेंद्र कुमार अग्रवाल निवासी अग्रवाल हाउस रानीगंज घोघर, सचिन सुनेता पिता राजकुमार सुनेता निवासी घोघर एवं राजेंद्र जयसवाल पिता संपत कुमार जयसवाल निवासी चिकान टोला द्वारा अवैधानिक रूप से कब्जा कर भवन निर्माण कराया जा रहा है।

वक्फ बोर्ड बड़ी दरगाह रीवा के अध्यक्ष ने कलेक्टर से मांग की है कि वक्फ बोर्ड की भूमि  खुर्द बोर्ड हो चुकी हैI जिसके कारण  भारी आर्थिक क्षति हो रही है , उक्त संपत्ति को बचाने के लिए हंसराज सिंह पिता मंगलेश्वर सिंह के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *