जिले में 6191 टन यूरिया तथा 9171 टन डीएपी है उपलब्ध
रीवा: किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 12 सितम्बर की स्थिति में 6191.09 टन यूरिया तथा 9171.35 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके साथ-साथ 2045.4 टन एनपीके 53.35 टन एमओएस, 2615.23 टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें।
उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को 22123 टन यूरिया तथा 13816 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। जिन समितियों में खाद नहीं है वहाँ शीघ्र ही खाद उपलब्ध करायी जाएगी।