39 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया व्यापारी
इनकम टैक्स को सुपुर्द किया गया मामला
चोरहटा पुलिस की कार्यवाई
विराट24न्यूज़, रीवा। चरोटा पुलिस ने कार सवार व्यक्ति स्कोर पकड़ कर उसके कब्जे से ₹39 लाख रुपए जब दिया है कार सवार से पूछताछ करने पर वह पैसों का हिसाब और रसीद नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस पैसा जप्त कर इनकम टैक्स को सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है नोएडा पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ब्दारा सूचना मिली कि हुण्डई कंपनी की एसेन्ट कार क्र .एमपी 18.सी7588 से अत्यधिक मात्रबमें पैसा लेकर गोविन्दगढ़ वेला होते हुए रीवा तरफ एक व्यनि आ रहा है । सूचना मिलते ही चोरहटा थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ के साथ उमरी रोड में नाका बंदी कर दिया।कुछ समय मे बेला तरफ से कार क्र एमपी 18-सी7588 आती दिखी ,जिसे रोककर चेक किया गया तो कार की डिग्गी में स्टेपनी के नीचे एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में कुल 3900000 / – रूपये ( उन्तालिस लाख रूपये मात्र ) पाये गये ।कार में सवार व्यक्ति कमलेश प्रसाद गुप्ता पिता जागेश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी व्यौहारी मेन रोड जिला शहडोल से रुपयों के सम्बंध में जानकारी मांगी गई तो कोई उचित कारण नही बताया और न ही कोई वैध कागजात दिखाया । जिसके बाद पुलिस ने उक्त रकम जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई ।
व्यापारियों की उधारी पटाने और पत्नी का उपचार कराने की कही बात
बताया जाता है कि पकड़े जाने के बाद व्यापारी ने पहले कहा कि वह सतना के व्यापारियों की उधारी चुकता करने जा रहा है, जब पुलिस के द्वारा उक्त दुकानदारों की उधारी और बकाया बिल के संबंध में जानकारी मांगी तो व्यापारी नहीं बता सका, इसके बाद अपने पत्नी का उपचार कराने की भी बात कही लेकिन जब पुलिस उचित सबूत मांगे तो व्यापारी ने दिखाने में असमर्थता व्यक्ति की जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाई करते हुए जांच इनकम टैक्स विभाग को सुपुर्द कर दी है।
जप्त मसरूका
3900000 / – रूपये ( उन्नालिस लाख रूपये मात्र ) एवं एक अदद हुण्डई कम्पनी की एमेन्ट कार क्र . एमपी 18सी7588
मुखबिर की सूचना पर कार सवार व्यापारी को रोककर तलाशी ली गई थी, जिसके डिग्गी से 39 लाख रुपए जप्त किए गए हैं, व्यापारी कोई सबूत नहीं दे पाया है, जिसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए इनकम टैक्स को सुपुर्द किया गया है।
शिव पूजन मिश्रा थाना प्रभारी चोरहटा