2,500 KM का सफर,7 दिनों में,घूमें भारत गौरव ट्रेन में अयोध्या से जनकपुर धाम नेपाल,24 महीनों में चुकाएं किराया

भारत गौरव ट्रेन की यात्रा का दिल्ली से हुआ आरंभ. (moneycontrol)

भारत गौरव ट्रेन के इस सफर का नाम श्रीराम-जानकी यात्रा है.
यह ट्रेन 7 दिन में 2500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
इस दौरान यात्रियों को देश के कई तीर्थ स्थल घूमने को मिलेंगे.

नई दिल्ली. IRCTC की स्पेशल ट्रेन भारत गौरव (IRCTC Special Bharat Gaurav) का सफर दिल्ली से शुरू होग. यह एक स्पेशल ट्रेन है जिसे भारत सरकार के ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत चलाया गया है. इस ट्रेन में केवल एसी फर्स्ट और सैकेंड क्लास कोच हैं. इसमें कुल 156 यात्री बैठ सकते हैं. ट्रेन की इस यात्रा का नाम “श्रीराम-जानकी यात्रा” है. ये श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर नेपाल के जनकपुर तक तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. दिल्ली से यात्रा शुरू करने वाले तीर्थ यात्रियों को आज तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

यह ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, काशी व प्रयागराज होते हुए नेपाल जाएगी. यात्रियों को वाराणसी और जनकपुर में होटल में रुकवाया जाएगा. वहीं, अयोध्या, सीतामढ़ी और प्रयागराज में दिन के समय ही तीर्थ स्थलों पर घुमाया जाएगा और फिर सफर दोबारा उसी दिन शुरू कर दिया जाएगा.

क्या है ट्रेन की खासियत
यह एक डीलक्स एसी ट्रेन है. जिसमें 2 डाइनिंग एरिया, एक मॉर्डन किचन, शावर क्यूबिकल्स (स्नान के लिए), सेंसर आधारित वॉशरूम और फुट मसाजर की सुविधा उपलब्ध है. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और हर कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात है. साथ ही ट्रेन में मनोरजंन और समाचार देखने के लिए इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाए गए हैं.

कहां-कहां जाएंगे यात्री
रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन सबसे पहले अयोध्या में रुकेगी जहां श्रद्धालु राम जन्मभूमि और हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद ट्रेन सीधे सीतामढ़ी स्टेशन के लिए निकलेगी. यहां उतरकर यात्री बसों में बैठकर नेपाल के जनकपुर की यात्रा तय करेंगे. यहां यात्री राम जानकी मंदिर, सीता राम विवाह मंडप और धनुष धाम के दर्शन कर सकते हैं. इसके अगले दिन यात्री वापस सीतामढ़ी लौटेंगे और यहां स्थित जानकी मंदिर व पुनौरा धाम के दर्शन करेंगे. यहां से यात्रा शुरू होने के बाद वाराणसी पहुंचेगी, जहां सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मंदिर और संकटमोचन हनुमान मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे. यहां से बस के जरिए यात्री प्रयागराज पहुंचेंगे, जहां संगम, शंकर विमान मंदिर, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम के दर्शन को जाया जाएगा. इसके बाद ट्रेन वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी. ट्रेन का ये पूरा सफर 2500 किलोमीटर का होगा.

कितना है किराया
इस ट्रेन के किराए की शुरुआत 39,775 रुपये प्रति व्यक्ति से होती है. इसमें ट्रेन की यात्रा, होटल का स्टे, भोजन, दर्शन और वहां तक आने-जाने के लिए होने वाला खर्च शामिल है. साथ ही यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड भी मुहैया कराया जाएगा.

रेल मंत्राल. के लिए अनुसार, यात्री इसका किराया 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की EMI में भी भर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *