2023 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सदमे में डाल देने वाली है, मानवता पर भारी इस विपदा को जानिये इस खबर में

2023 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सदमे में डाल देने वाली है, मानवता पर भारी इस विपदा को जानिये इस खबर में…

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में कितनी सच्चाई कितना फसाना, डराती हैं 2023 को लेकर कही उनकी ये बातें

दुनिया में एक से एक मशहूर भविष्यवक्ता हुए हैं. उनमें से एक थीं बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा. साल 1911 में जन्मी बाबा वेंगा भविष्य को लेकर की गई अपनी सटीक भविष्यवाणियों की वजह से बहुत प्रसिद्ध थीं.

12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. बाबा वेंगा का निधन 1996 में हुआ था. अपनी मौत से पहले तक उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं.

बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए कई डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं. इस साल के लिए बाबा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. इससे यह माना जा सकता है कि आने वाले समय में उनकी ये बातें भी सच साबित हो सकती हैं.

2023 के लिए बाबा वेंगा ने की हैं ये भविष्यवाणियां…

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2023 में तीसरा विश्व युद्ध होगा. इस युद्ध में परमाणु हमला भी हो सकता है. इस युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मच सकती है. इसके अलावा साल 2023 में एक बड़ी खगोलीय घटना घटेगी जिसमें पृथ्वी की कक्षा में परिवर्तन होगा. यह घटना पर्यावरण पर गहरा असर डालेगी जिसके गंभीर परिणाम धरती को भुगतने होंगे.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2023 में बहुत अजीबोगरीब वैज्ञानिक अविष्कार होंगे. इन अविष्कारों से बच्चे लैब में पैदा होंगे और प्राकृतिक रूप से बच्चे पैदा करने के तरीके खत्म हो जाएंगे. इतना ही नहीं इस अत्याधुनिक तकनीक से बच्चों के रंग और जेंडर का फैसला भी उनके माता-पिता कर सकेंगे.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार कोई बड़ा देश जैविक हथियारों से हमला करेगा जिसमें बहुत लोगों की जान जाएगी. बाबा वेंगा ने 2023 को अंधकारमय और त्रासदी वाला साल बताया है. उन्होंने इस साल को भयानक युद्ध और सोलर सुनामी वाला साल बताया है. उनके अनुसार इस साल दुनिया के कई हिस्सों में भयंकर तूफान आएगा.

बाबा वेंगा ने साल 2023 में सौर तूफान आने की भी आशंका जताई है जिसका मतलब है सूर्य से ऊर्जा का विस्फोट हो सकता है. इस विस्फोट से निकलने वाले कई खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे, जो जनजीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. यह तूफान भयंकर विनाश का कारण बन सकता है.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कहा गया है कि पृथ्वी पर किसी और ग्रह से आये शक्तियों का अटैक हो सकता है और इसमें भी लाखों की संख्या में लोग मारे जायेंगे. इसे एलियन का हमला बताया जा रहा है जिसमें काफी धन-जन की हानि होगी. भारत के लिए बेमौसम बरसात होने की भी भविष्यवाणी की गई है.

बाबा वेंगा ने बिजली संयंत्र में भी विस्फोट होने की भविष्यवाणी की है जिसकी वजह से जहरीले बादल पूरी दुनिया में फैल सकते हैं. यह विस्फोट एशिया के पूरे महाद्वीप को घने अंधेरे में डाल सकता है. इसकी वजह से लाखों लोग गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं, जो एक भयावह स्थिति खड़ी कर सकता है.

सच साबित हो चुकी हैं बाबा वेंगा की ये बातें…

भारत के लिए बाबा वेंगा की अब तक की बातें सच साबित हो चुकी हैं. उनकी बेमौसम बरसात वाली भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है. इस साल मार्च और अप्रैल में बहुत बारिश हुई. भारत में आमतौर पर कभी इन महीनों में मानसून जैसी बारिश नहीं होती है.

बाबा वेंगा के सौर तूफान की भविष्यवाणी भी सच साबित हो चुकी है. वैज्ञानिकों ने सूर्य में पृथ्वी से करीब 20 गुणा बड़ा छेद खोज निकाला है. इससे निकले विकिरण का खतरनाक प्रभाव भी देखा गया है. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी के अनुसार साल की शुरुआत में ही तुर्की में महाविनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इन घटनाएं डराती हैं कि अगर बाबा वेंगा की सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुईं तो पूरी धरती का विनाश हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *