होम मेड सोप, ये रहा तरीका, स्किन रहेगी जवां-जवां

आइए जानते हैं कि हम घर पर किस तरह से होम मेड सोप बना सकते हैं.(credit: pixabay)

स्किन और सेंसटिव स्किन के लिए आप नौरिशिंग सोप भी खुद ही बना सकती हैं.
होम मेड सोप आप खुद अपने घर पर भी बना सकती हैं

Home Made Soap: इ‍न दिनों होम मेड सोप (Home Made Soap) ट्रेंड में चल रहा है. केमिकल रहित इन सोप्‍स को लोग खुद की स्किन केयर (Skin Care) में तो शामिल कर ही रहे हैं, अपने करीबियों और दोस्‍तों को तोहफे (Gifts) के रूप में भी दे रहे हैं. बाजार में मिलने वाले ये होममेड साबुन कई फ्लेवर और फ्रेगरेंस में उपलब्‍ध हैं जिन्‍हें आप अपनी पसंद के अनुसार घर ला सकती हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि इतने महंगे मिलने वाले ये होम मेड सोप आप खुद अपने घर पर भी बना सकती हैं! जी हां, वो भी बिना किसी झंझट के. इन्‍हें बनाने में कोई खास मेहनत और समय भी नहीं लगता. ये आपकी स्किन के लिए तो अच्‍छी होंगी ही, इन्‍हें तोहफों के रूप में देकर आप लोगों को चौंका भी सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम घर पर किस तरह से होम मेड सोप बना सकते हैं.

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
होम मेड सोप बनाने के लिए आपको सोप बेस, रंग और सुगंध का सामान, वॉलनट शेल पाउडर या ओटमील पाउडर और साबुन का सांचा चाहिए. अगर आप एक स्ट्रॉन्ग एक्सफोलिएटिंग साबुन (Soap) बनाने की सोच रही हैं तो वॉलनट शेल पाउडर का इस्तेमाल करें और अगर आप सॉफ्ट एक्सफोलिएटिंग सोप बनाना चाहती हैं तो ओटमील पाउडर या किसी भी प्रकार की मिट्टी (मुल्तानी मिट्टी, फ्रेंच क्ले, काओलिन क्ले) का प्रयोग कर सकती हैं. ये सभी सामान आप ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकती हैं.

कैसे बनाएं साबुन
सबसे पहले साबुन के बेस को पिघलाएं. जब यह पिघल जाए तो इसमें एक्सफोलिएंट्स और पसंदीदा रंग डालें. इन सभी को अच्‍छी तरह से मिला लें. इसके बाद इसमें वेनिला, लैवेंडर, रोज़ या चंदन का एसेंशियल ऑयल डालें. इन सभी को बहुत ही अच्‍छी तरह से फेटें. तैयार लिक्विड को सोप बेस में धीरे धीरे डालें. अब आप इसे कुछ घंटों के लिए रख दें. यह धीरे धीरे जम जाएगी. इस तरह आपका पसंदीदा होममेड साबुन तैयार हो गया. अब इसे किसी अच्‍छे से हैंडमेड पेपर की मदद से रैप कर लें या चाहें तो गिफ्ट रैप भी कर सकती हैं.

खास नौरिशिंग सोप ऐसे बनाएं
स्किन और सेंसटिव स्किन के लिए आप नौरिशिंग सोप भी खुद ही बना सकती हैं. इसके लिए आपको सोप बेस, ऑयल, बीज़ वैक्स या एलोवेरा जेल, सुगंध, रंग और गुलाब की पंखुड़ियां और साबुन का सांचा चाहिए. साबुन बनाने के लिए नारियल, जोजोबा या जैतून के तेल लें. अगर आप लाइट मॉइश्चराइजिंग चाहती हैं तो एलोवेरा जेल का प्रयोग करें. इसमें रंग लाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को डालें. अब इसमें पसंदीदा खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल मिलाएं और इस लिक्विड को साबुन के सांचें में डालें. तैयार है आपका होममेड सोप.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *