हार जीत की बाजी लगाते आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार

हरजीत की बाजी लगाते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार हजारों रुपए बरामद

एंकर- खबर रीवा से है जहां अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्लमण्डी में हरजीत की बाजी लगाने की खबर आ रही थी ,मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने अपनी टीम के साथ दबिश दी ,जहां आधा दर्जन से अधिक जुआरी पकड़े गए, पकड़े गए आरोपियों से नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं ,सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है पकड़े गए जुआरियों में 1- मनीष अग्रवाल पिता कमला प्रसाद अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी नरेन्द्र नगर थाना अमहिया
विजय गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी गल्ला मंडी अमहिया
कृष्णचंद गुप्ता पिता ईश्वरचंद गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी गल्ला मंडी अमहिया ,दीपू उर्फ़ कुलदीप सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी पावर हाउस के पास अमहिया थाना अमहिया ,मो० सरीफ मंसूरी पिता मो हमीद मंसूरी उम्र 49 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे अमहिया , हीरालाल रजक पिता राममिलन रजक उम्र 50 वर्ष निवासी गल्ला मंडी अमहिया थाना अमहिया , रामदास विश्वकर्मा पिता सोमनाथ विश्वकर्मा उम्र 57 वर्ष निवासी गुप्ता एंड संस के पीछे घोघर थाना सिटी कोतवाली -मो0 असरफ पिता अब्दुल हफ़ीज उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे अमहिया है।उक्त कार्यवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी , उनि दीपक तिवारी, प्र० आर० विनोद चतुर्वेदी, प्र० आर० श्यामलाल पाठक प्र आर, मुकेश तिवारी, आर० पियूष मिश्रा, आर० संदीप रैकवार, आर० रामदास प्रजापति की रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *