हनुमना मऊगंज में गिट्टी खदानों और क्रेशरो का ज्वाइंट टीम ने किया निरीक्षण !

हनुमना मऊगंज में गिट्टी खदानों और क्रेशरो का ज्वाइंट टीम ने किया निरीक्षण

प्रदूषण बोर्ड की शर्तो का पालन न पाएं जाने पर एक क्रेशर सीज

कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प द्वारा रीवा जिले की हनुमना और मऊगंज स्थित पत्थर की खदानों और स्टोन क्रेशरो में प्रदूषण संबंधी शिकायते प्राप्त होने पर विगत सप्ताह राजस्व,पुलिस,वन,प्रदूषण बोर्ड,उद्योग,खनिज और पंचायत विभागो की आठ सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी जिसमे संयुक्त दल द्वारा लगातार दो दिवस में ग्राम हर्रई गुजरान, हर्रहा,सरदमन, हर्रई प्रतापसिंह, बीरादेही ,नकवार और जड़कुर में स्वीकृत लगभग पंद्रह खदानों की जांच की गई,जांच में पत्थर खदाने स्वीकृत क्षेत्र के अंदर पाई गई,लेकिन खदानों में मजबूत तार फेंसिंग और ब्रक्षारोपन अपेक्षाकृत कम पाया गया साथ ही लोकल ग्रामीणों के रोजगार और जमा खनिज रॉयल्टी की जानकारी खदान धारकों से ली गई,इसके साथ उक्त क्षेत्रों में स्थापित संचालित क्रेशरो में क्रसिंग यूनिट के टीन शेड और बाहरी बाउंड्री वॉल , जल छिड़काव का जायजा संयुक्त दल द्वारा लिया गया,कुछ क्रेशरों में पक्की बाउंड्री वॉल नही पाई गई जिसे आगामी समय में पूर्ण करने के लिए क्रेशर संचालकों को निर्देशित किया गया,संयुक्त जांच प्रतिवेदन कलेक्टर रीवा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तदोपरांत वांछित व्यवस्थाएं पूरी करने के संबंध में संबंधितो को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जायेगा,इसके अलावा प्रदूषण बोर्ड की संचालन सम्मति में कोई शर्त पालन नहीं करते पाए जाने पर ग्राम नकवार में स्थित पारती स्टोन क्रेशर को प्रशासन द्वारा सीज किया गया एवम व्यवथाए दुरुस्त करने तक प्रतिबंधित कर दिया गया।जांच दल में मुख्य रूप एसडीएम हनुमना ए के सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पुष्पेंद्र बुंदेला,वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक तिवारी,वन परिक्षेत्र अधिकारी नयन तिवारी,नायब तहसीलदार सुजीत नागेश,हल्का पटवारी कौशल प्रजापति,प्रभारी अधिकारी खनिज आर के दीक्षित,संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंतराम ,खनि निरीक्षक आरती सिंह, पुलिस एवम होम गार्ड अमला उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *