
हनुमना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर युवती की अंधी हत्या का किया खुलासा
मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है
रीवा: हनुमना पुलिस ने बड़ी सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा किया हैI रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीके लाल, एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमना चेतन मार्सकोले की हनुमना पुलिस टीम ने 20 वर्षीय युवती का उसके घर के बगल में गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पैपखार गांव से गिरफ्तार कर लिया हैI
बताया गया कि 11 मई को सूचनाकर्ता ने पुलिस को सूचना दिया था कि वह अपनी सबसे छोटी लडकी उम्र 20 वर्ष की शादी पिछले वर्ष दिसम्बर माह में किया था। लडकी अपने ससुराल से 6 मई को मायके आई हुई थी। वही 11 मई को शिकायतकर्ता बारात से तकरीबन 2:00 बजे रात वापस लौट कर अपने घर आया और यह देखा कि उसके लड़की की मोबाइल पर किसी का कॉल आया हैI

लेकिन इस पर शिकायतकर्ता के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया वहीं प्रतिदिन की तरह सुबह शिकायतकर्ता की लड़की बाथरूम गई लेकिन वह वापस नहीं आई और जब शिकायतकर्ता की पत्नी खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने बाथरूम की तरफ गई तो वहां पर देखी की लड़की मरी पड़ी हुई हैI लड़की का मोबाइल वहां पर नहीं है जिस पर शिकायतकर्ता के द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गईI
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया जांच के दौरान पुलिस को सीडीआर से यह जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी विनोद प्रजापति के द्वारा लड़की से बात की गई है, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी विनोद प्रजापति को उसके निवास स्थान से दस्तयाब कर पूछताछ की गईI

पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी मौसी का घर मृतिका के घर के पड़ोस में है तथा लॉकडाउन के समय आरोपी मौसी के घर में रहकर मजदूरी करता थाI उसी समय से मृतिका से आरोपी की जान पहचान हो गई और आरोपी के द्वारा मृतिका से बात की जाने लगी तथा मृतिका की शादी होने के बाद मृतिका ने आरोपी से बात करने से इंकार कर दियाI जिससे आरोपी बेहद नाराज था और मृतिका से मिलने के लिए 10 मई को आरोपी मृतिका के घर गया हुआ थाI इसी दौरान आरोपी को गुस्सा आ गया और गुस्से में आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी तथा मोबाइल तोड़कर टोल प्लाजा के पास कई हिस्सों में फेंक दियाI
हालांकि पुलिस के द्वारा सभी साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।