मैनपुरी
स्लग, नए साल का पहला दिन कोहरे की चादर ओढ़े हुए शुरू हुआ कई लोगों ने आलू भूनकर तो वहीं युवा लोगों ने नाच गाकर नए साल की शुरुआत की,
विराट24 आज नए साल का पहला दिन है जोकि कोहरे की चादर ओढ़े हुए हैं और ठिठुरन भरी सर्दी में नए साल का आगाज हुआ है तो लोगों ने आलू को भूनकर उसका स्वाद लेकर जश्न मनाया वहीं युवा लोगों ने नाच गाकर नए साल का जश्न मनाया,
वैसे तो हर साल नया साल आता है नया साल जाता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों में तनाव डिप्रेशन अपनापन प्रेम सब कुछ खोता चला जा रहा है हर व्यक्ति किसी न किसी की बात को लेकर परेशान रहता है तो नए साल में हम यही कामना करते हैं कि लोगों में अपनापन प्रेम सौहार्द जैसे आज 1 तारीख को है ऐसे ही पूरे साल पूरी जिंदगी चलता रहे ऐसी कामना करते हैं
वही ज्योतिषाचार्य सूरज दुबे ने बताया कि यह नववर्ष लोगों के लिए शुभ वह फलदाई है वहीं उन्होंने बताया कि व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि हो ऐसी हम कामना करते हैं