
सीहोर :आसमान में दिखी कुछ चमकिली वस्तु।
लोगों ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल!
सीहोर से एक चौका देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहा आसमान में एक रोशनी की तरह देखी जा रही थी। यह चमकदार बिजली सीहोर श्यामपुर लाड़कुई सहित अनेक जगहों पर भी देखी गई।
लाडकुई में अजीबो गरीब चीज देखने से छेत्र के लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह बिजली की तरह दिखने वाली वस्तु बहुत चमक रही थी. यह बिजली शाम 7:00 से 8:00 के बीच आसमान में देखी गई है।आसमान में चमकदार अजीबो गरीब चीज देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं प्रत्यक्षदर्शी युवकों ने बताया आसमान में एक चमकती चीज काफी देर तक घूमती रही, फिर वह सिर के ऊपर से होते हुए गुजर गई और कुछ देर के बाद अदृश्य हो गई। वह क्या थी समझ नहीं आई लेकिन चमक बहुत तेज थी।