सीधी : संजय टाइगर रिज़र्व में एक बाघिन की करंट लगने से हुई मौत ! मचा हड़कंप !

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बाघिन की मौत हुई है।

बाघिन की करंट से मौत हुई है। इतना ही नहीं करंट लगाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश को घर से दूर काफी दूर गोपद नदी में रेत में दफन कर दिया था।

वन अमले ने डॉग स्क्वायड की मदद से बाघिन के शव को खोज निकाला है। संदिग्ध 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह पूरा मामला आदिवासी अंचल कुसमी के संजय टाइगर रिजर्व के टमसार बफर जोन के ग्राम केरहिया का है। बाघिन टी 32 की करंट लगने से मौत हो गई है ।

यह पूरी घटना 9 मार्च की बताई जा रही है। 9 मार्च से बाघिन टी 32 का पता नहीं चला , तो उसकी कालर आईडी (caller ID) को खोजा गया । डॉग स्क्वाड टीम की मदद ली गई , तो उसकी कलर आईडी रेत में दफन मिली।

कुछ दूरी पर बाघिन के शव को रेत से भी बाहर निकाल लिया है । स्नीफर डॉग की मदद से 5 संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधी जिले के वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे और फील्ड डायरेक्टर सहित सभी वन अमला मौके पर पहुंच गया है।

पोस्टमॉर्टम के लिए पन्ना जिले से डॉक्टरों की एक टीम को बुलाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *