सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – मैं जमाने को बदलने आया हूं
सीधी: शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के गोतरा में 125 लोगों को भू अधिकार पत्र का वितरण किये हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री नहीं है, बल्कि एक सेवक है। उन्होंने आदिवासियों के हाथ से बने भोजन को भी ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद जमीन को देखने आया हूं ताकि मुझे पता चल सके कि हमारे आदिवासी लोगों को कहां पर किस तरह की जमीन दी गई है।
इस मौके पर लाडली बहना को लेकर स्थानीय कलाकारों ने करमा गीत गाया । मंच में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, शरदेंदु तिवारी विधायक चुरहट, कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी,देवकरण में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।