सीधी पेशाब कांड: क्या आपने गौर किया इस बात पर ?


सीधी पेशाब कांड: क्या आपने गौर किया इस बात पर ?

वायरल वीडियो और आरोपी की हनक भरी मस्तानी चाल ! लगता है जैसे गिरफ्तार नहीं बल्कि जा रहे औचक निरीक्षण करने !

सीधी: सीधी पेशाब कांड से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल वायरल वीडियो में तथाकथित भाजपाई नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तारी के बाद भी ऐसी हनक में चल रहा है कि मानो थाने में गिरफ्तार होके नही बल्कि थाने का निरीक्षण करने जा रहा हो। आप वीडियो में साफ देख सकते है ,बकायदा नेता उर्फ गुंडे के अगल-बगल-आगे- पीछे हर तरफ पुलिसवाले ऐसे चले जा रहे है जैसे कोई साहब औचक निरीक्षण करने आ पहुंचे हैं।

जबकि इसके इतर जब पुलिस आमतौर सामान्य आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाती है तो आपने खुद देखा होगा कि जितना बड़ा अपराधी उतनी जंजीरे बेड़ियां डाल दी जाती है उसके पूरे शरीर पर।

ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या आरोपी आरोपी में अंतर होता है? उक्त आरोपी की चाल और बॉडी लैंग्वेज को देखकर तो नही लगता कि उसे कोई बड़ा डर या पछतावा हो अपने कुकृत्य का?

बहरहाल आप खुद देखिए वीडियो कि आखिर गिरफ्तारी के बाद भी कोई आरोपी ऐसी हनक के साथ कैसे थाने जा सकता है और इतना हो हल्ला शोर शराबा के बावजूद भी सीधी पुलिस कैसे ले जा सकती है यूं किसी आरोपी को, खासकर तब जब प्रदेश के मुखिया खुद सियासी डैमेज कंट्रोल में लगे हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *